पानी भरने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं
Advertisement
अग्निशमन विभाग. भवन के लिए जमीन नहीं
पानी भरने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं बेनीपुर : बहेड़ा स्थित एक समुदाय भवन में चल रहे अर्ग्निशामक कार्यालय के पास कहने के लिये तो दो दो अग्निाशमन है पर विभागीय उदासीनता के कारण दोनों बेकार साबित हो रहे हैं. यहां न तो एक भी चालक है न प्रशिक्षित कर्मी. होमगार्ड के जवानों के सहारे […]
बेनीपुर : बहेड़ा स्थित एक समुदाय भवन में चल रहे अर्ग्निशामक कार्यालय के पास कहने के लिये तो दो दो अग्निाशमन है पर विभागीय उदासीनता के कारण दोनों बेकार साबित हो रहे हैं. यहां न तो एक भी चालक है न प्रशिक्षित कर्मी. होमगार्ड के जवानों के सहारे यह कार्यालय चल रहा है.
अग्निशामक कार्यालय का अपना टेलीफोन नंबर भी नहीं है जहां, फोन कर लोग अगलगी की सूचना दे सके. अग्निशामक में पानी भरने के लिए भी अब तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गयी है. बताया जाता है कि अगलगी की सूचना स्थानीय थाना या फिर प्रशासनिक अधिकारी को देनी पड़ती है.
उनके द्वारा अग्निशामक कार्यालय को संवाद भिजवाया जाता है. तब जामकर वहां से अग्निशामक वाहन रवाना होता है. समय ज्यादा लग जाने के कारण तब तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है. बताया यह भी जाता है कि कार्यालय को आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशामक कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगते हैं. होमगार्ड के जवान को गाड़ी का चालक बनाकर भेजा जाता है. अवर निरीक्षक तेजन राम कहते हैं कि चालक के अभाव में यहां प्रतिनियुुक्त होमगार्ड को ही गाड़ी का स्टेरिंग थमा दिया जाता है. प्रशिक्षु कर्मी के स्थान पर मात्र चार हैं. सबसे बड़ी समस्या है गाडी मं पानी भरने की.
पहले बगल के कॉलेज के तालाब से पानी भर लिया जाता था. अब वह तालाब भी सूख चुका है. निजी तालाब से पानी लेने नही दिया जाता है फिर भी किसी तरह कहीं से मांग कर पानी भरा जाता है. अवर निरीक्षक ने यह भी कहा कि वर्षों पूर्व बेसिक फोन का कनेक्शन के लिए बीएसएनल को आवेदन दिया गया था. अंचल प्रशासन को भी कई बार कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लिखा चुका है. जिससे भवन का निर्माण कराया जा सके. पर अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इस वजह से खुले आसमान में ही अग्निशामक वाहनों को खड़ा कर रखना पड़ता है. सामुदायिक भवन के फर्स पर यहां के कर्मी सोते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement