15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप का अधिवेशन शुरू

दरभंगाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55 वां प्रांतीय अधिवेशन मंगलवार को शुरू हुआ. लनामिवि के डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में इस तीन दिनी अधिवेशन का उद्घाटन विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसे दुरूस्त करने की चुनौती परिषद कार्यकर्ताओं […]

दरभंगाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55 वां प्रांतीय अधिवेशन मंगलवार को शुरू हुआ. लनामिवि के डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में इस तीन दिनी अधिवेशन का उद्घाटन विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसे दुरूस्त करने की चुनौती परिषद कार्यकर्ताओं को लेनी चाहिए.

कारण स्वतंत्रता प्राप्ति के समय से आज तक परिषद ने कई ऐतिहासिक कार्य किये. राष्ट्रहित-समाजहित में जब भी परिवर्तन हुआ युवा शक्ति ने ही किया. दरअसल जीवन की यह सबसे खास अवस्था होती है. एवीबीपी की कार्यपद्धति पर बोलते हुए कहा कि परिषद कार्यकर्ताओं ने उत्तर-पूर्व राज्यों में हो रहे भारतीयों के अत्याचार को न केवल उजागर किया, बल्कि उनकी सुरक्षा भी की. समाज भी आशाभरी नजरों से इस संगठन की ओर देख रही है. लिहाजा दायित्व बड़ा हो गया है. इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने कहा कि एवीबीपी आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. इसके पीछे लंबी संघर्ष की गाथा है. जेपी आंदोलन हो या फिर समाज व राष्ट्र से जुड़े दूसरे मुद्दे. परिषद ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

अगर देश को महाशक्ति बनाना है तो युवा शक्ति को ही आगे आना होगा. नक्सलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बंदूक की बदौलत देश का निर्माण नहीं हो सकता. युवाओं के सकारात्मक प्रयास से ही यह समृद्धि संभव है. उन्होंने सामाजिक व राजनीतिक परिवर्तन में युवाओं को ठोस भूमिका निभाने का आह्वान किया. शिक्षण व्यवस्था पर कहा कि युवाओं को भारतीय मूल्य आधारित शिक्षा देनी होगी. तभी भविष्य संवरेगा. अधिवेशन के संयोजक विनोदानंद झा के संचालन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर परिषद की स्थापना हुई. समाज के लोग इस संगठन को छात्र संगठन मात्र नहीं मानती. इसका कारण सामाजिक व राष्ट्रीय समस्याओं पर इसका चिंतन व आंदोलन है. जातीय आधार पर छात्रों को जब बांटने की कोशिश की गयी तो इसी संगठन ने इसे रोका. बंगलादेशी घुसपैठ हो या फिर उत्तर-पूर्व राज्य की समस्या. सभी जगह एवीबीपी ने आगे बढ़कर राष्ट्रीय दायित्व का निर्वाह किया. शिक्षा के व्यापारीकरण पर चोट करते हुए कहा कि परिषद जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क शिक्षा शिविर चला रही है.

स्वागताध्यक्ष श्रवण कुमार झुनझुनवाला ने मौके पर स्वागत भाषण किया. मंच पर स्वागत समिति के संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह व परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामख्या प्रसाद भी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, आरएसएस के प्रांत प्रचारक राम कुमार, विभाग शारीरिक प्रमुख दिलीप झा, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश साह, जिला प्रवक्ता डॉ हरिनारायण सिंह, धर्मशीला गुप्ता, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, अभय प्रताप सिंह, विमलेश कुमार, गोपाल शर्मा, चंदन कुमार सहित जिला तथा प्रदेश के दर्जनों बुद्धिजीवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें