दरभंगा : सूबे के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर एक मई से लागू हो रही लोक शिकायत निवारण अधिनियम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. इसके सफल संचालन के लिए भवनों की मरम्मत, आवश्यक उपस्करों की खरीद के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी को प्रशिक्षण देने की भी बात कही गयी. एनआइसी में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि आधुनिक पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सभी जिला मुख्यालय में स्थापित किये जायेंगे.
इसमें 20 से 25 साल के बेरोजगार युवकों को रोजगार संबंधी जानकारी दी जायेगी. साथ ही स्वयं सहायता भत्ता के रूप में एक हजार रुपये प्रतिमाह दो साल तक दिया जायेगा. इसके अलावा बारहवीं पास छात्रों के लिए विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड का आवेदन भी लिया जायेगा.
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उत्पाद विभाग की ओर से लागू हो रही मद्य निषेध अभियान की जानकारी ली गयी. इंटर व मैट्रिक परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने पर अधिकारियों को सचिव ने बधाई दी. सचिव ने कहा कि एक अप्रैल से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करायी जायेगी. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीएम बाला मुरूगन डी मौजूद थे.