दरभंगाः मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने कहा है कि आगामी जनवरी महीने से सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सेवा की शुरुआत होगी. ऐसी स्थिति में अहर्निश विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं को अधिकाधिक लाभ हो, इसकी व्यवस्था अभियंतागण सुनिश्चित करें. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं. मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दरभंगा शहरी क्षेत्र के विद्युत वितरण व्यवस्था की जानकारी ली. अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद एवं डीएम कुमार रवि ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्र में छह पावर सब स्टेशनों में 215 ट्रांसफॉर्मरों से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. वर्तमान में सेंट्रल लोड डिस्पैच से आपूर्ति के अनुरूप 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
हाल के महीने में कई फीडरों में एलटी एवं 11 केवी का तार भी बदला गया है. ऐसी स्थिति में यदि अहर्निश बिजली की आपूर्ति की जाती है तो कोई कठिनाई नहीं होगी. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संदीप पौंड्रिक ने इस माह से शत प्रतिशत मीटर रीडिंग, बिल वितरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति के अनुरूप जिलों से राजस्व वृद्धि की भी अपेक्षा है और यह तभी संभव है, जब नियमित मीटर रीडिंग के बाद उपभोक्ताओं तक विपत्र पहुंचे.
महाप्रबंधक डॉ संजय अग्रवाल ने कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंताओं को दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ नियमित छापेमारी अभियान एवं मीटर चेकिंग अभियान चलाने तथा उसकी जानकारी मुख्यालय तक देने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, डीएम कुमार रवि, अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद, नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो, ग्रामीण के आरएन सिंह, सहायक अभियंता सुशील कुमार, एके मिश्र, एमएन झा, कनीय अभियंता वकील अहमद, प्रभास चंद्र आदि मौजूद थे.