दरभंगा : दांतों के गंभीर रोगों के निदान में अत्याधुनिक लेजर विधि वरदान साबित हुआ है. दर्दविहीन और खून का एक भी कतरा गिरे बिना पलभर में मरीजों का ऑपरेशन अब संभव हो गया है. रम्भा होटल में आयोजित इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) दरभंगा शाखा की ओर से साइंटिफिक कार्यशाला को संबोधित करते हुए दिल्ली से आये दंत लेजर सर्जन डा. कुबेर सूद ने यह बातें कही. दंत चिकित्सक डा. सूद ने बताया कि लेजर विधि से मुंह से संबंधित सभी रोगों का इलाज अब कठिन नहीं रह गया है. जुबान अगर सटा हुआ है,
मसूढ़ा अनियमित ढंग से बढ़ गया हो तो बिना किसी पीड़ा के लेजर विधि से ऑपरेशन आसान हो गया है. इसके अलावा चेहरा पर मस्सा निकल आया हो और चेहरा विकृत हो गया है तो लेजर विधि के उपयोग से चेहरा खिल उठेगा. फाइक्रोसिस, आरसीटी, टीस्सू, आदि समेत अन्य सर्जिकल केस को इस विधि से सरलता से ऑपरेशन कर दिया जाता है. इस तरह के ऑपरेशन में एनेशथेसिया और न ही किसी प्रकार की सूई देने की जरूरत पड़ती है. मुख्य वक्ता डा. कुबेर सूद को इस कार्यक्रम के संयोजक डा. एसके कोले ने सम्मानित किया. इस जिला शाखा के अध्यक्ष डा. केपी महासेठ को आइडी की ओर से सम्मानित किया गया.