27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले भी कई बार हो चुका है विवाद

दरभंगाः पॉलिटेक्निक छात्रों तथा मोहल्लावासियों के बीच झड़प कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. सोमवार को कॉलेज परिसर में मोहल्लावासियों द्वारा शौच करने को लेकर छात्र उग्र हो गये. छात्रों का कहना है कि जब इसका विरोध किया तो स्थानीय लोग उलझ पड़े. कॉलेज परिसर में चहारदीवारी […]

दरभंगाः पॉलिटेक्निक छात्रों तथा मोहल्लावासियों के बीच झड़प कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. सोमवार को कॉलेज परिसर में मोहल्लावासियों द्वारा शौच करने को लेकर छात्र उग्र हो गये. छात्रों का कहना है कि जब इसका विरोध किया तो स्थानीय लोग उलझ पड़े. कॉलेज परिसर में चहारदीवारी नहीं होने के कारण आये दिन परेशानी झेलनी पड़ती है.

न तो कॉलेज प्रशासन इस ओर ध्यान देती है और न ही जिला प्रशासन की ही नजर है. मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा. बता दें कि सोमवार को आक्रोशित छात्र कादिराबाद महावीर मंदिर के पास सड़क जाम कर मांग पूरी किये जाने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. इधर, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस कॉलेज के छात्र स्थानीय लोगों को परेशान करते रहते हैं. सनद रहे कि पिछले दिनों आजम नगर में एक स्कूली छात्र की पिटाई के बाद पॉलिटेक्निक के छात्र वहां पहुंच गये और विवाद खड़ा कर दिया. इससे परेशान आजमनगर वासियों ने बैठक कर पॉलिटेक्निक के छात्रों को अपने मकान में आसरा नहीं देने का फैसला लिया.

हालांकि प्रशासनिक महकमा की पहल पर लोग मान गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जहां आने-जानेवालों को रोका जाता रहा वहीं लड़कियों पर ये लोग छिंटाकशी करते रहे. छात्रों के उपद्रव का आलम यह रहा कि विवाद के निबटारे के लिए पहुंचे सदर एसडीओ पर भीड़ से एक छात्र ने कुरसी फेंक दी, जिसमें वे जख्मी भी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें