दरभंगा : मब्बी ओपी क्षेत्र के शीशोडीह स्थित रेलवे फाटक के गेटमैन सत्येंद्र सिंह को ओपी पुलिस ने महिला के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों के मुताबिक गेट मैन का एक स्थानीय महिला के साथ अवैध संबंध था.
महिला पिछले दो दिन से लापता थी. उनके परिजनों ने इस बाबत मब्बी ओपी में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए गेट मैन पर अपहरण की आशंका जतायी थी. बताया जाता है कि घटना को लेकर ग्रामीणों की भीड़ मब्बी ओपी पर शनिवार को जुटी थी और गेटमैन की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. पुलिस के मुताबिक महिला को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.