दरभंगा : ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां ने प्राइवेट स्कूलों के मनमानी के खिलाफ बुधवार को आंदोलन का आगाज किया. कारवां ने 15 सूत्री मांग को लेकर स्कूल संचालक, कोचिंग संस्थान एवं बीएड कॉलेज माफिया का लहेरियासराय टावर पर पुतला फूंका. डीइओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन में संघीय नेताओ ंने पुनर्नामांकन के नाम पर मोटी रकम की वसूली, प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी गरीबों का नामांकन, प्रत्येक वर्ष पुस्तकों में बदलाव, शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी, स्कूल निदेशक की संपत्ति की जांच, 11वीं एवं 12वीं के बच्चों की पर्ढ़ा आदि मांग को पुरजोर रखा.
कारवां अल्पसंख्यक स्कूलों में उर्दू विषय की पढ़ाई के लिए उर्दू शिक्षक एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग शामिल है. वहीं स्कूल बस भाड़ा, स्कूल ड्रेस में प्रत्येक वर्ष बदलाव आदि मुद्दा को उठाया. सभा को कारवां के नजरे आलम, नवीन खट्टीक, पप्पू खान, शाह इमामुद्दीन सरवर, असद नकवी, जमाल नासिर, अविचल कुमार, साजिद कैसर, अकरम सिद्दिकी, जावेद करीम, शबाहत हुसैन आदि ने सभा को संबोधित किया. सभा के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष कमरे आलम ने कहा कि दो दिनों के अंदर डीइओ स्तर से सूचना नहीं मिली तो आगामी 2 फरवरी को 2.30 बजे से एक घंटा के लिए आयकर चौराहा जाम किया जायेगा. उपाध्यक्ष मकसूद आलम, पप्पू खान ने बताया कि डीइओ से दो दिन में स्कूल संचालक से वार्ता का आश्वासन दिया है.