दरभंगाः राह चलती महिलाओं व लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसएसपी कुमार ऐकले ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही महिला थानाध्यक्ष को इससे निबटने की विशेष जिम्मेवारी दी गयी है.
खासकर स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के आसपास विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. कुछ विशेष इलाके चिह्न्ति भी किये गये हैं. बता दें कि यही वे ऐसे इलाके हैं, जहां मनचले ज्यादा सक्रिय हैं. स्कूल-कॉलेज जाने या फिर छुट्टी के दौरान लड़कियों से छेड़खानी या फिर फब्ती कसने से गुरेज नहीं करते. अधिकतर मामलों में लड़कियां इसकी शिकायत भी कहीं नहीं कर पाती. कुछ मामले सामने आने के बाद एसएसपी ने इन इलाकों में गश्ती बढ़ाने को कहा है. सादी वरदी में भी पुलिस इन मनचलों पर नजर रखने व दबोचने की तैयारी में है.