13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंश्योरेंस के नाम पर की 8 लाख 61 हजार की ठगी

सदर : इंश्योरेंस मिलने के नाम पर 8 लाख 61 हजार 196 रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को सोनकी ओपी के डगरशाम निवासी स्व सुखदेव राउत के पुत्र रूदल राउत ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि उषा कुलकर्णी नाम के व्यक्ति ने […]

सदर : इंश्योरेंस मिलने के नाम पर 8 लाख 61 हजार 196 रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को सोनकी ओपी के डगरशाम निवासी स्व सुखदेव राउत के पुत्र रूदल राउत ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि उषा कुलकर्णी नाम के व्यक्ति ने मोबाइल संख्या 8459174941 से फोन कर कहा कि एसबीआइ से आपको इंश्योरेंस मिलने वाला है.

आप पैसा जमा करें. रूदल लोभ में फंस गया. उन्होंने पिछले वर्ष 6 फरवरी को पहली बार राशि ठग गिरोह के खाते में जमा किया. इसके पश्चात वे 20 अक्टूबर तक कभी ड्राफ्ट तो कभी चेक एवं नकद जमा करते रहे. दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि दो माह तक राशि मिलने की प्रतीक्षा करते थक गये लेकिन पैसा नहीं मिला.

थक हारकर वे रविवार को थान में इसकी शिकायत की. वादी बीएसएनएल कंपनी मधुबनी से अवकाश ग्रहण कर चुके हैं. वर्तमान में वे अपने घर पर ही रहते हैं. इधर ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
ठगों से रहें सावधान
हाल के िदनों सइबर ठगों का नेटवर्क लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में ऐसे किसी फोन कॉल पर तत्काल इसकी सत्यता की पड़ताल भी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें