श्रम बजट को ले खुटवारा पंचायत का हुआ सर्वेक्षण सदर, दरभंगा. जीविका की ओर से प्रखंड मुख्यालय में विगत चार दिनों से चल रहे श्रम बजट के अंतिम दिन शुक्रवार को खुटवारा पंचायत का सर्वेक्षण किया गया. बीडीओ गंगासागर सिंह के नेतृत्व में किये गये इस सर्वेक्षण का कार्य पंचाायत के 16 वार्डों में घूमकर श्रम बजट तैयार कराया गया. बजट में वार्ड के आमलोंगों केा मिलने वाली सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी ली गयी. इसमें लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है, अथवा नहीं, कितने बीपीएलधारी परिवार है, इसमें कितने को इस योजना का लाभ मिल रहा है, कितने परिवार वंचित हैं. इन्हें राशन किरासन उपलब्ध हो रहा है या नहीं, इसी तरह किसानों को कृषि से संबंधित अनुदान कितने को मिला व कितने छूटे परिवार हैं. इसके लिए पंचायत के वार्ड स्तर पर 16 टीमों का गठन किया गया. इसमें आवास सहायक,किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका के एक कर्मचारियों को लगाया गया था. मौके पर जीविका के प्रभारी, सभी आवास सहायक, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका के कर्मचारी शामिल थे. बीडीओ गंगासागर सिंह ने बताया कि इसी तरह प्रखंड के 23 पंचायतों का डाटावेश तैयार कराया जायेगा.
श्रम बजट को ले खुटवारा पंचायत का हुआ सर्वेक्षण
श्रम बजट को ले खुटवारा पंचायत का हुआ सर्वेक्षण सदर, दरभंगा. जीविका की ओर से प्रखंड मुख्यालय में विगत चार दिनों से चल रहे श्रम बजट के अंतिम दिन शुक्रवार को खुटवारा पंचायत का सर्वेक्षण किया गया. बीडीओ गंगासागर सिंह के नेतृत्व में किये गये इस सर्वेक्षण का कार्य पंचाायत के 16 वार्डों में घूमकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement