21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वत्ति मंत्री के नाम पर ठगी करनेवाला धराया

वित्त मंत्री के नाम पर ठगी करनेवाला धरायाकटिहार का रहने वाला है गिरफ्तार ठगमिल्लत कॉलेज के प्राचार्य को फोन कर मांगी राशिफोटो- 23परिचय- पकड़े गये ठग के साथ सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद व अन्य पुलिस पदाधिकारीदरभंगा : सूबे के वित्तमंत्री के नाम पर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. […]

वित्त मंत्री के नाम पर ठगी करनेवाला धरायाकटिहार का रहने वाला है गिरफ्तार ठगमिल्लत कॉलेज के प्राचार्य को फोन कर मांगी राशिफोटो- 23परिचय- पकड़े गये ठग के साथ सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद व अन्य पुलिस पदाधिकारीदरभंगा : सूबे के वित्तमंत्री के नाम पर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. हालांकि जिनके साथ ठगी करने का प्रयास किया जा रहा था उनकी सजगता के कारण अपराधी को दबोचने में पुलिस सफल रही. जानकारी के अनुसार मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. मो. रहमतुल्लाह क ो राज्य के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी की आवाज में फोन कर 15 हजार रुपया देने की मांग की गयी. फोने करनेवाले ने मंत्री के आवाज में कहा कि कुछ आवश्यक काम के कारण पैसे की आवश्यकता है. मैं आदमी भेज रहा हूं. आप पैसा दे देंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अलीअशरफ फातमी भी वहीं बैठे हैं. फोन आने के बाद डा. रहमतुल्लाह को यह बात कुछ अटपटा लगी तथा शंका हुई. तत्काल उन्होंने चतुराई का परिचय देते हुए मंत्री जी को इसकी जानकारी दी. उनके द्वारा इंकार करने पर उन्होंने फोनकर्त्ता को पैसा लेने के लिए बुला लिया. साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. इसी दौरान श्री सिंद्दिकी की ओर से भी पुलिस ने वरीय अधिकारी को जानकारी देते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया. फोन करनेवाले को वहां पहुंचते ही दबोच लिया गया. वह कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला निवासी मो. नुरूल इस्लाम का पुत्र सफी अहमद बताया जाता है. दरभंगा में रहकर वह बेलवागंज शल्फिया मदरसा में पढ़ाई कर रहा है. इस संबंध मंे सफी का कहना है कि वह मधुबनी जिले क नेहाल के कहने पर पैसा लेने गया था. नेहाल से उसकी दोस्ती मधुबनी में परीक्षा देने के क्र म में हुई थी. पुलिस ने सभी पहलुओं को देखते हुए कार्रवाई शुरु कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें