2015 मुकाम की ओर कदम बढ़ा चुका है. पल-पल यह अपने उत्तरार्द्ध की ओर बढ़ रहा है. लोग नये साल के स्वागत की मन ही मन तैयारी भी शुरू कर दी है. नया साल नये उमंग, नया उत्साह को लेकर आ रहा है तो नयी समस्या भी लेकर आ रहा है. अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
प्रभात खबर ने इसी नजरिये से यह कॉलम आरंभ किया है. इस के माध्यम से अपने पाठकों को समय रहते जागरूक करने की मंशा है, ताकि हमारे पाठकों को कोई समस्या न हो. इस कड़ी के पहले अंक में प्रस्तुत है रेलवे से संबंधित खबर.
दरभंगा : नये साल की शुरूआत मंे रेल यात्रियों को पेरशानी झेलनी पड़ेगी. लंबी दूरी की कई ट्रेनों के रद्द रहने के कारण समस्या झेलनी पड़ सकती है. इसलिए आवश्यक है कि अगर हम कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही सफर को प्लान करें, वर्ना अंतिम समय में यात्रा कैंसिल करनी पड़ सकती है.
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने कोहरे के कारण ट्रेन के परिचालन में आ रहे व्यवधान को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को पूर्व से ही रद्द घोषित कर रखा है. इसमें अधिकांश ट्रेन दिल्ली की ओर जानेवाली है. वहीं मुंबई जानेवाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन का नाम भी इसमें शामिल है.