पुराने रेक से शुरू हुआ डेमू का परिचालनशौचालय को लेकर यात्रियों को होगी समस्या फोटो संख्या- 03परिचय- जंकशन पर डेमू को देखने के लिए जुटी भीड़ दरभंगा . पूर्व घोषणा के अनुसार मंगलवार से डीएमयू(डेमू) का परिचालन शुरू हो गया. समस्तीपुर से सुबह सीतामढ़ी जाने के लिए पहुंची डेमू ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि पुराने रेक की ट्रेन देख यात्रियों को निराशा हाथ लगी. उल्लेखनीय है कि सांसद कीर्ति आजाद के आग्रह पर गत जनवरी माह में यहां पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने इस क्षेत्र से डेमू ट्रेन के परिचालन का भरोसा दिलाया था. साल के अंत में यह आश्वासन मूर्त्त रूप ले सका है. दरभंगा से समस्तीपुर के बीच दो जोड़ी,समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर भाया सीतामढ़ी दो जोड़ी के अलावा दरभंगा से बिरौल व जयनगर से समस्तीपुर के बीच एक-एक जोड़ी डेमू ट्रेन का परिचालन विधिवत शुरू हो गया. नये नंबर व संशोधित समय पर यह ट्रेन चलने लगी. ज्ञातव्य हो कि पुरानी सवारी गाड़ी की जगह डेमू रेक दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पुराने डेमू रेक में शौचालय नहीं रहता, जबकि नये रेक में यात्रियों की असुविधा को देखते हुए शौचालय की व्यवस्था की गयी है. इस क्षेत्र में मिले सभी रेक पुराने मॉडल के हैं. लिहाजा यात्रियों को शौचालय की समस्या झेलनी पड़ेगी. बता दें कि यह ट्रेन काफी कम समय में स्पीड पकड़ लेती है. साथ ही इसमें वैक्यूम की भी सुविधा नहीं रहती. दोनों ओर इंजन होने के कारण शंटिंग में वक्त भी जाया नहीं होता.
पुराने रेक से शुरू हुआ डेमू का परिचालन
पुराने रेक से शुरू हुआ डेमू का परिचालनशौचालय को लेकर यात्रियों को होगी समस्या फोटो संख्या- 03परिचय- जंकशन पर डेमू को देखने के लिए जुटी भीड़ दरभंगा . पूर्व घोषणा के अनुसार मंगलवार से डीएमयू(डेमू) का परिचालन शुरू हो गया. समस्तीपुर से सुबह सीतामढ़ी जाने के लिए पहुंची डेमू ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement