11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगबनी गांव के लोगों को अब भी है बिजली का इंतजार

जगबनी गांव के लोगों को अब भी है बिजली का इंतजार चुनाव में वोट बहिष्कार का लिया था निर्णयस्थानीय विधायक की पहल पर पोल भी गड़े पर आज तक नहीं हुआ बिजली चालू अलीनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे जगबनी गांव के लोग अब भी विद्युतीकरण नहीं होने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर […]

जगबनी गांव के लोगों को अब भी है बिजली का इंतजार चुनाव में वोट बहिष्कार का लिया था निर्णयस्थानीय विधायक की पहल पर पोल भी गड़े पर आज तक नहीं हुआ बिजली चालू अलीनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे जगबनी गांव के लोग अब भी विद्युतीकरण नहीं होने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया था और मुख्य सड़क पर उक्त मांग से संबंधित एक बड़ा सा बैनर भी टांग रखा था. किन्तु स्थानीय विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी की पहल से गांव में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हुआ. पोल गड़ने लगे तो लोगों ने बैनर भी हटा दिया. इसके बाद चुनाव बहिष्कार करने की जगह मतदान भी किया. परंतु पोल गड़ने के बाद जो कार्य मतदान से पहले ही बंद हो गया था वह अब तक आगे नही बढ़ा. केवल जगह-जगह खड़े पोल ही देखकर लोगों को संतोष करना पड़ रहा है.अगल-बगल के गावों में विद्युत आपूर्ति देख ग्रामीणों का कलेजा साल रहा है. उधर, श्यामपुर मुसहरी, बचहा इस्लामपुर टोल एवं तुलापट्टी गांव के लोग भी विद्युतीकरण के इंतजार में हैं. तुलापट्टी गांव में तो करीब-करीब पोल गाड़ने का काम पूरा हो चुका है, किन्तु वायरिंग आदि बांकी है. ग्रामीण इंतजार में है कि यह कार्य कब पूरा होगा. श्यामपुर गांव में जर्जर पुराने खंभों पर जर्जर व लुंज पुंज तार के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. प्राय: तार टूटकर गिड़ते पड़ते रहते हैं. जिसे मिस्त्री बुलाकर ठीक करवाया जाता है. रिसाव कर रहे एक मात्र 63 केवीए के ट्रांसफार्मर के सहारे डेढ़ सौ से अधिक उपभोक्ता विद्युत सेवा ले रहे हैं. उपभोक्ताओं के अलावा भी धड़ल्ले से लोग विद्युत सेवा लेने में पीछे नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें