बहेड़ी : सरकार नव विवाहिताओं को सरकारी सहायता के नाम पर भले ही कन्या विवाह योजना की लाभ देने का लाखों दावा कर रही है, लेकिन इस प्रखंड में राशि आवंटन नही मिलने के कारण वित्तीय वर्ष 2009 से अब तक 3571 कन्या योजना की लाभ के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है. ऐसे में इन लाभुकों से बिचौलिया की ठगी करने का यह प्रखंड मुख्य केंद्र बिंदु बन गया है.
आये दिन इसको लेकर बराबर मुख्यालय में हो हंगामा को लेकर कार्य प्रभावित होते रहते हैं. कमलपुर की हंमंती कुमारी, चकवा की कोमल कुमारी, पघारी की रीता देवी, गंगदह की रुणा आदि ने कहा कि वे अब तक 11 बार मुख्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन उन्हें आज कल के नाम पर टहला दिया जाता है. इसको लेकर कई लाभुकों ने पंचायत सचिव के नाम पर 500 से 1000 रुपये बिचौलिया द्वारा ठगी करने की बात भी कही. कुछ वंचित लाभुकों ने नाम नही बताने की शर्त करते हुए इन बातों का खुलासा कर अपनी पीड़ा का अजहार किया.