कैंपस- मैदान के उपयोग पर विवि व जिला प्रशासन आमने-सामने दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर स्थित खेल मैदान बी में चार पहिया टोयोटा गाड़ी नंबर (जेएच 05 बी- 6446 ) लाकर पारासिलिंग के लिए उपयोग करने की बात को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन और विवि प्रशासन आमने-सामने हो गया. बात दें कि करीब 20 दिनों से विवि मैदान बी में 17 दिसंबर से होने वाले इस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तैयारी करायी जा रही थी. उसकी तैयारी के क्रम में विवि प्रशासन की ओर से उस ग्राउंड में किसी भी दो चार पहिया वाहनों एवं पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए 24 घंटे सिक्यूरिटी गार्ड को लगा दिया था. इसी क्रम में शनिवार को जब उक्त परिसर में पारासेलिंग की ओर अपने सामान के साथ टोयोटा गाड़ी उक्त परिसर में लगा दिया तो उसे सिक्यूरिटी गार्ड ने रोका तो पारासेलिंग के लिए आये बिहार चेप्टर के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने 12-13 दिसंबर के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर नगर आयुक्त के माध्यम से 20 हजार अदा कर यहां मैदान आवंटित करवाया गया है. जिस रशीद का सीबी नंबर 19864 दिनांक 12 दिसंबर 2015 है. यह सूचना विवि के खेल अधिकारी सह कुलानुशासक डा. अजय नाथ झा को मिली तो वे तुरंत आकर मामले की तहकीकात और विवि के भू संपदा विभाग के कर्मी को बुलाकर आवंटित मैदान के बारे में पारासिलिंग वालों एवं नगर आयुक्त को जानकारी दी कि आवंटित मैदान इंद्रभवन मैदान वाले सड़क के पूरब के भाग को विवि की ओर से आवंटित किया गया है. जिसका पत्र का पत्रांक 1727/15 है. इसलिए इसी भाग का उपयोग किया जाये. इसमें अगर दिक्कतें है तो फिर कुलपति से बात करें. इसके बाद प्रभारी नगर आयुक्त एवं निगमकर्मी अनिल चौधरी भी दोनों भाग के मैदान का उपयोग करने पर अड़े हुए थे, लेकिन विवि प्रशासन की ओर से कुलानुशासक के निर्देश पर सिक्यूरिटी गार्ड के रोकने पर पारासेलिंग के कार्यकर्त्ता उक्त मैदान से बाहर निकल आये.
BREAKING NEWS
कैंपस- मैदान के उपयोग पर विवि व जिला प्रशासन आमने-सामने
कैंपस- मैदान के उपयोग पर विवि व जिला प्रशासन आमने-सामने दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर स्थित खेल मैदान बी में चार पहिया टोयोटा गाड़ी नंबर (जेएच 05 बी- 6446 ) लाकर पारासिलिंग के लिए उपयोग करने की बात को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन और विवि प्रशासन आमने-सामने हो गया. बात दें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement