11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अवैध दवा दुकानदारों पर केस

चार अवैध दवा दुकानदारों पर केसऔषधि निरीक्षक ने की कार्रवाईमामला बेनीपुर काबेनीपुर, दरभंगा. अनुमंडल के मुख्य बाजार में अवैध ढंग से दवा दुकान चलाने वाले चार दुकानदारों पर शनिवार को औषधि निरीक्षक हरि नारायण सहनी के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार औषधि निरीक्षक श्री सहनी ने भरत चौक स्थित […]

चार अवैध दवा दुकानदारों पर केसऔषधि निरीक्षक ने की कार्रवाईमामला बेनीपुर काबेनीपुर, दरभंगा. अनुमंडल के मुख्य बाजार में अवैध ढंग से दवा दुकान चलाने वाले चार दुकानदारों पर शनिवार को औषधि निरीक्षक हरि नारायण सहनी के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार औषधि निरीक्षक श्री सहनी ने भरत चौक स्थित मां भवानी मेडिको के संचालक सत्येंद्र कुमार चौधरी, पिता रामनरेश चौधरी पर बिना वैध औषधि अनुज्ञप्ति पर दवा दुकान चलाने एवं मेसर्स गंगा मेडिकल हॉल के संचालन द्वारा अनुज्ञप्ति नहीं प्रस्तुत करने तथा मां अम्बे मेडिकल हॉल एवं सरोवर मेडिकल हॉल के संचालक क्रमश: चुनचुन झा पिता मायानंद झा तथा मगनू झा जांच दल को देख दुकान छोड़कर भाग जाने तथा जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि औषधि नियंत्रक बिहार पटना के पत्रांक 78(गो) 1.12.15 के आलोक में डीएम के पत्रांक 4371/सी के आधार पर गठित जांच दल के सदस्यों ने शुक्रवार को 3.15 बजे बेनीपुर के भरत चौक स्थित आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों समेत गंगा मेडिकल एवं मां भवानी मेडिकल की जांच की थी. इस दौरान बिना लाइसेंस के दुकान चलाने के आरोप में गंगा मेडिकल के मालिक मो फारूख आजम, पिता तम्बुर हुसैन शेख को हिरासत में लेकर थाना के हवाले कर दिया गया. साथ ही दोनों दुकान में अच्छी खासी मात्रा में दवा भी जब्त कर टीम ले गयी है. जबकि सरोवर मेडिकल एवं मां अम्बे मेडिकल के संचालक जहां दुकान छोड़ भाग गये, वहीं जांच दल के आने की सूचना पाते ही बेनीपुर, बहेड़ा, आशापुर, भरत चौक के अधिकांश दुकानों का शटर अचानक गिरने लगा. जांच दल भले ही शुक्रवार की देर रात तक जांच प्रक्रिया पूरा कर चार पर मामला दर्ज कर चल गई , पर अवैध रूप से दवा दुकान चलाने वाले व्यापारियों के चहेते पर उसका खौफ स्पष्ट झलक रहा है. बाजार के अधिकांश दुकानों का शटर शनिवार को भी बंद दिखा. लोग अब कहने लगे हैं कि यदि इसी तरह कुकुरमुत्तों की तरह बेनीपुर में खुले पैथोलॉजी जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड की वैधता की जांच की जाय तो निश्चित रूप से दवा विक्रेताओं की तरह ही पैथोलॉजी जांच घर संचालकों की वैधता भी प्रकाश में आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें