सुखाई पोखर पर मिली लाश की हुई पहचान
जाले : अतरबेल-जाले सड़क किनारे स्थित सुखाई पोखर के पास 3 दिसंबर की अहले सुबह मिली एक अज्ञात लाश की शिनाख्त करने में स्थानीय थाना की पुलिस को सफलता मिल गई है़ पुलिस का कहना है कि शव मधुबनी जिला के विस्फी थाना क्षेत्र के भैरवा गांव के भोला पूर्वे का था़ वह स्व. श्रीनारायण पूर्वे का पुत्र था़ वह थाना क्षेत्र के लतराहा गांव निवासी अपने बहनोई कंचन महतो के यहां रहता था़
लाश मिलने से पांच दिन पूर्व वह उसके भगिना हरिकिशुन महतो के साथ उसके टेंपो से अपने पुत्र जितेन्द्र पूर्वे और सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के पिरौखड़ गांव निवासी उसके पुत्र के ससुर राजाराम पूर्वे के साथ बस पकड़वाने के लिए घोघराहा छोड़ा था़
भैरवा के ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के पुत्र ने पुतला बनाकर अपने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया था. उसे इस बात की जानकारी थी कि उसके पिता की मृत्यु हो गयी है.