7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांगता अभिशाप नहीं

विकलांगता अभिशाप नहीं विश्व विकलांग दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित आदर्श मध्य विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 20 व 21परिचय- नि:शक्तों को संबोधित करते उनके नेता एवं विकलांग दिवस पर नि:शक्त को कंबल बांटते लोग.दरभंगा : विश्व विकलांगता दिवस पर बिहार शिक्षा परियोजना के बैनर तले नि:शक्त बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. […]

विकलांगता अभिशाप नहीं विश्व विकलांग दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित आदर्श मध्य विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 20 व 21परिचय- नि:शक्तों को संबोधित करते उनके नेता एवं विकलांग दिवस पर नि:शक्त को कंबल बांटते लोग.दरभंगा : विश्व विकलांगता दिवस पर बिहार शिक्षा परियोजना के बैनर तले नि:शक्त बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीपीओ मध्याह्न भोजन संग्राम सिंह ने कहा कि विकलांगता अभिशाप नहीं है, अगर आपमे जज्बा है तो वरदान बन सकता है. उन्होंने बच्चों को मनोबल बनाये रखने को कहा. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान रजनीकांत प्रवीण ने परियोजना द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी. इस मौके पर सिविल सर्जन डा. एस सिंह, बिहार नर्सेस एसोसिएशन के सदस्य तकवीम अख्तर उर्फ ननकी, समावेश शिक्षा समन्वयक शायरा खातून, केजीबीभी प्रभारी रंजना कु मारी सहित प्रख्ंाडों के साधन सेवी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड साधन सेवी संतोष कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में दरभंगा सदर, नगर, बहादुरपुर, केवटी, हायाघाट एवं बहेड़ी प्रखंड के करीब 100 नि:शक्त बच्चे शामिल हुए. इसके पूर्व दृष्टि बाधित बच्चों के लिए स्वर्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं आस्थित, मानसिक एवं श्रवण नि:शक्त बच्चोंके बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुए. स्वर्थ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम बेबी कुमारी, द्वितीय निलय कुमारी तथा तृतीय शालू कुमारी रही. ये सभी विजेता केजीबीभी रानीपुर के है. जबकि बालक वर्ग में प्रथम स्थान अनिल कुमार, द्वितीय स्थान रवि कुमार तथा तृतीय स्थान पर रौशन कुमार ने प्राप्त किया. चित्रांकन प्रतियोगिता में दरभंगा नगर के राजा कुमार पंडित ने प्रथम, हायाघाट की ममता कुमारी ने द्वितीय तथा दरभंगा नगर की जैसनव फातमा ने तृतीय स्थान हासिल की. वहीं दूसरी ओर नेहरु युवा केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के जिला सलाहकार प्रमोद चौधरी ने किया जबकि अध्यक्षता राम खेलावन मंडल ने किया. मंच संचालन प्रीति पीटर्स ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि मो. फैयाज एवं सबीना ने कहा कि विकलांगता हमारे सोच और व्यवहार में है. एक दूसरे के भलाई में आगे आने की अपील किये.प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक डा. जगदीश प्रसाद गुप्ता ने आमजनों को नि:शक्त बच्चों को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की अपील किये.उन्होंने इनके साथ अच्छा व्यवहार करने की आवश्यकता जतायी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं छा. मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें