इंटर परीक्षा का शिड्यूल जारी होने के साथ काउंट डाउन शुरू परीक्षा में 31 हजार छात्र पंजीकृतप्रतिनिधि, दरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में अपने विषय की परीक्षा तिथि जानने की उत्सुकता देखी जा रही है. अगामी 24 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जिला से 31 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. अभी इस परीक्षा का फार्म भरने की तिथि घोषित नहीं हुई है. इसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा. अमूमन इस परीक्षा के लिए अनुमंडल मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय मेें केंद्र बनाये जाते हैं. हालांकि गत परीक्षा में कई जिलों में बड़े पैमाने पर कदाचार को देखते हुए परीक्षा समिति ने इस बार जिलों को केंद्र निर्धारण में सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. अब केंद्र निर्धारण का गेंद जिला के पाले में है जिसे डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी को करना है. बहरहाल बिहार बोर्ड की इस परीक्षा में सभी विषयों की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी को होगा. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान तथा कला संकाय में दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में वाणिज्य संकाय में आरबीएच की परीक्षा होगी. जबकि अंतिम दिन 5 मार्च को मात्र एक पाली की परीक्षा होगी. इस दिन प्रथम पाली में कला संकाय में गृहविज्ञान की परीक्षा होगी. जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अंतर स्नातक की परीक्षा में तीनोें संकाय के शिड्यूल में तालमेल बिठाया गया है ताकि एक समय में अनावश्यक केंद्र के समीप भीड़ जमा नहीं हो सके.इसे बॉक्स में डालेंइंटर परीक्षा का कार्यक्रम…………………………….दिनांक प्रथम पाली द्वितीय पाली………………………………………………………………………………..24 फरवरी 2015 जीव विज्ञान, दर्शनशास्त्र आरबीएच25 फरवरी भाषा (कला) कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया26 फरवरी भौतिकी, शारीरिक शिक्षा इतिहास, अंग्रेजी (वोकेशनल)27 फरवरी एमआरबी (कला) एकाउंटेंसी29 फरवरी रसायन शास्त्र राजनीति विज्ञान1 मार्च संगीत बिजनेस स्टडीज2 मार्च भाषा (विज्ञान व वाणिज्य) समाज शास्त्र3 मार्च एमआरबी (वाणिज्य व विज्ञान) मनोविज्ञान4 मार्च गणित अर्थशास्त्र5 मार्च गृह विज्ञान
BREAKING NEWS
इंटर परीक्षा का शड्यिूल जारी होने के साथ काउंट डाउन शुरू
इंटर परीक्षा का शिड्यूल जारी होने के साथ काउंट डाउन शुरू परीक्षा में 31 हजार छात्र पंजीकृतप्रतिनिधि, दरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में अपने विषय की परीक्षा तिथि जानने की उत्सुकता देखी जा रही है. अगामी 24 फरवरी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement