अशोक सिंघल के अभियान ने बदल दी देश की दिशा गौतम कुंड में सिंघल की अस्थि विसर्जित फोटो-16परिचय- अस्थि विसर्जन को जाते आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता. जाले. अशोक सिंघल संघ के ऐसे कार्यकर्ता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत समाज व संगठन के लिए काम किया. उनके राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के अभियान ने समाज ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्र की राजनीतिक दिशा बदल दी. यह बात विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ अधिकारी जीवेश्वर मिश्र ने कही. रविवार को गौतम कुंड में स्व. सिंघल का अस्थि विसर्जन करने कार्यकर्ताओं संग पहुंचे श्री मिश्र ने कहा कि उनके अभियान का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में मात्र पांच स्थल पर राम शिला पूजन का निर्णय लिया गया, लेकिन हिंदू समाज इतना उत्साहित था कि 547 जगहों पर इसका आयोजन करना पड़ा. उनका चार लक्ष्य था- राम मंदिर निर्माण, गंगा व गो रक्षा तथा वेद विद्यालय की स्थापना. स्व सिंघल का मानना था कि वेद अध्ययन से ही संस्कार व संस्कृति अक्षुण्ण रह सकती है. इसके बाद ही सारे राग-द्वेष समाप्त हो सकते हैं. इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि इनके सपनों को साकार करना होगा. मौके पर महादेव जायसवाल ने उनके व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए 1975 में प्रतिबंध काल में दिल्ली में किये गये कार्य की चर्चा की. साथ ही 1984 में विहिप की कमान संभालने के बाद इसके सर्व स्पर्शी बनने को ऐतिहासिक घटना बताया. सुबह 9 बजे लहेरियासराय स्थित परिषद कार्यालय से उनके अस्थि को लेकर चले कार्यकर्ताओं को सिंहवाड़ा के कटका सहित विभिन्न स्थल पर रोककर लोगों ने श्रद्धा निवेदित की. इधर बलभद्रपुर स्थित आरएसएस कार्यालय से जिला कार्यवाह रूद्रनारायण मंडल के नेतृत्व में साइकिल ट्रिप निकालते हुए संघ कार्यकर्ताओं का जत्था गौतम कुंड पहुंचा जहां अस्थि विसर्जन में सम्मिलित होने के साथ ही कार्यकर्ताआें ने शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
अशोक सिंघल के अभियान ने बदल दी देश की दिशा
अशोक सिंघल के अभियान ने बदल दी देश की दिशा गौतम कुंड में सिंघल की अस्थि विसर्जित फोटो-16परिचय- अस्थि विसर्जन को जाते आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता. जाले. अशोक सिंघल संघ के ऐसे कार्यकर्ता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत समाज व संगठन के लिए काम किया. उनके राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के अभियान ने समाज ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement