श्मशान की भूमि को लेकर गहराया विवाद फोटो-बहादुरपुर. थाना क्षे़त्र के रामनगर आइटीआइ के समीप श्मशान की भूमि को लेकर आक्रोशित ग्रामीणाें ने रविवार को भी स्थल पर पहुंचकर दिये गये चहारदीवारी को तोड़ दिया़ ग्रामीणों के अनुसार श्मशान की भूमि लगभग दो एकड़ है, जिसमें सात गांव के लोगों का दाह-संस्कार किया जाता है़ इस जमीन को प्रोपर्टी डीलर के द्वारा अवैध तरीके से बेचने को लेकर मामला गहराता जा रहा है़ स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक कर श्मशान बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर दिया़ इसमें कुल 35 सदस्यों को शामिल किया गया है. जिसमें अध्यक्ष रामविलास यादव, उपाध्यक्ष त्रिवेणी पासवान आदि को नियुक्त किया गया है़ सीपीआइएम के श्याम भारती, सत्यनारायण पासवान, राजेश पासवान, बब्बन पासवान, किशोर यादव, बैद्यनाथ यादव, शंभू पासवान आदि दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन पर हमलोगों के पूर्वजों का दाह-संस्कार होता आ रहा है़ इस जमीन को प्रोपर्टी डीलर सह मध्य विद्यालय भगवती स्थान बहादुरपुर के शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से बेंता के किसी चिकित्सक के हाथों बेच दिया गया है़ श्याम भारती ने बताया कि इस भूमि पर रामनगर चिंतामनपुर, हाजीपुर, बहादुरपुर, कोवाही, मिर्जापुर, गोशलावर आदि गांवों के लोगों का दाह-संस्कार होता आ रहा है़ इस भूमि का सामाजिक तौर से चंदा कर घेराबंदी की योजना बनायी जा रही है़ मालूम हो कि श्मशान की भूमि को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच चहारदीवारी देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया़ आक्रोशित ग्रामीणों ने दिये गये चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया़ इसकी सूचना मिलते ही बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया़ उन्होंने बताया कि उक्त भूमि किसकी है वह बात सीओ से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़ तत्काल चहारदीवारी देने का काम रोक दिया गया है़
श्मशान की भूमि को लेकर गहराया विवाद
श्मशान की भूमि को लेकर गहराया विवाद फोटो-बहादुरपुर. थाना क्षे़त्र के रामनगर आइटीआइ के समीप श्मशान की भूमि को लेकर आक्रोशित ग्रामीणाें ने रविवार को भी स्थल पर पहुंचकर दिये गये चहारदीवारी को तोड़ दिया़ ग्रामीणों के अनुसार श्मशान की भूमि लगभग दो एकड़ है, जिसमें सात गांव के लोगों का दाह-संस्कार किया जाता है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement