17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले रखा आर्म्स, फिर किया पुलिस को फोन

पहले रखा आर्म्स, फिर किया पुलिस को फोन हथियार बरामदगी मामले ने लिया यू टर्नपुलिस ने किया दो को गिरफ्तारसिटी एसपी की जांच में सामने आयी सच्चाईदरभंगा . नगर थाना क्षेत्र के दोनार स्थित रंजीत जेनरल स्टोर से हथियार बरामदगी मामले ने यू टर्न ले लिया है. पुलिसिया अनुसंधान में यह मामला उलट गया. जिसने […]

पहले रखा आर्म्स, फिर किया पुलिस को फोन हथियार बरामदगी मामले ने लिया यू टर्नपुलिस ने किया दो को गिरफ्तारसिटी एसपी की जांच में सामने आयी सच्चाईदरभंगा . नगर थाना क्षेत्र के दोनार स्थित रंजीत जेनरल स्टोर से हथियार बरामदगी मामले ने यू टर्न ले लिया है. पुलिसिया अनुसंधान में यह मामला उलट गया. जिसने पुलिस को इस मामले में सूचना दी और हथियार बरामद करने में मदद की, दरअसल उसी ने पूरे मामले को फ्रेम किया था. अनुसंधान व सीसीटीवी के फुटेज ने इसे उजागर कर दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मुहल्ले के बिगड़ते हालात शांत हो गये. वैसे इस मामले में और भी लोगों को संलिप्त होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है. इसको लेकर सोमवार को सिटी एसपी हर किशोर राय ने खुद छानबीन की. ज्ञातव्य हो कि गत 22 नवंबर की रात किसी ने पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी कि रंजीत जेनरल स्टोर में हथियार रखा है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंच गयी और उस दुकान के काउंटर की नीचे से एक देसी कट्टा बरामद कर लिया. इस दुकान के संचालक को पकड़ लिया. इसकी सूचना जैसे ही अगल-बगल के लोगों को हुई, सभी जमा हो गये. हो-हंगाामा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ते देख तथा सीसीटीवी चालू रहने की बात सामने आने पर पुलिस ने तत्काल उसे छोड़ दिया. इधर सोमवार को सिटी एसपी वहां सदल-बल पहुंचे. सीसीटीवी को खंगाला तो उसके फुटेज देख वे भौंचक रह गये. उनका कहना है कि फुटेज से प्रतीत होता है कि दुकानदार ने वह हथियार अपनी दुकान में नहीं रखा था. किसी दूसरे ने उसे वहां प्लांट किया था. इसके बाद पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर जब मामले को खंगाला तो वे ही नाम सामने आये जिन्होंने इसे वहां प्लांट किया था. उसमें एक घटना स्थल के ही बगल का है, जिसका नाम चंदन कुमार बताया जाता है. वहीं दूसरा उसका सहयोगी सैदनगर लहेरियासराय निवासी सूरज कु मार है. दोनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. बतौर सिटी एसपी दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं. उनका कहना है कि इन दोनों ने जरूर हथियार प्लांट किया, पर ऐसा लगता है कि इस मामले के पीछे का मास्टर मांइड कोई और है. इसकी तलाश हो रही है. वैसे अभी सीसीटीवी का फुटेज और देखना बांकी है. उम्मीद है कि इससे भी कई तथ्य सामने आ सकते हैं. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीटीवी में एक शख्स हथियार प्लांट करते दिख रहा है, वही शख्स संचालक का कॉलर पकड़े हुए था. यह संदेह को बल दे रहा है. वैसे इस मामले में कई अन्य तथ्य भी सामने आ रहे हैं. लोग इसे आपसी रंजिश का प्रतिशोध भी बता रहे हैं. वहीं इसमें पुलिस के भी संलिप्त रहने की बात कह रहे हैं. हालांकि पूरे मामले से पर्दा पुलिसिया अनुसंधान पूर्ण होने के बाद ही उठ सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें