27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन की निगहबानी करेगी तीसरी आंख

दरभंगा : दरभंगा जंकशन की निगहबानी अब तीसरी आंख भी करेगी. विभाग ने इसके लिए कवायद आरंभ कर दी है. चप्पे-चप्पे पर इस आंख की नजर रहेगी. कोई भी गतिविधि इससे छिपी नहीं रहेगी. जी हां, जंकशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. कोना-कोना इस कैमरे की जद में रहेगा. इसके लिए समस्तीपुर रेल […]

दरभंगा : दरभंगा जंकशन की निगहबानी अब तीसरी आंख भी करेगी. विभाग ने इसके लिए कवायद आरंभ कर दी है. चप्पे-चप्पे पर इस आंख की नजर रहेगी. कोई भी गतिविधि इससे छिपी नहीं रहेगी. जी हां, जंकशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. कोना-कोना इस कैमरे की जद में रहेगा. इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है.

वहां मुहर लगते ही काम शुरू हो जायेगा. अगले महीने इसके धरातल पर उतर जाने की उम्मीद है. इससे जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी. निश्चिततौर पर इसका लाभ आम यात्रियों को मिलेगा.

लगेंगे दर्जनों कैमरेजंकशन को ए-वन दर्जा के अनुरूप सुविधा से लैश करने के नजरिये से महकमा ने पूरे परिसर को सीसीटीवी के दायरे में लाने का फैसला लिया है. इसके तहत जंकशन पर करीब चार दर्जन कैमरा लगाया जायेगा. सभी कैमरा की रिकार्डिंग के लिए अतिरिक्त क क्ष बनाया जायेगा.

इसी कंट्रोल रूम से इसका सारा काम चलेगा.भेजा गया 4.5 लाख का प्रस्तावइसके लिए जंकशन से संबंधित विभाग की ओर से समस्तीपुर रेल मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार लगभग साढ़े चार लाख का खर्च इस पर आयेगा. इसलिए इतने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जानकारों का कहना है कि इसके लिए मंडल स्तर से ही निर्णय हो जायेगा.

उच्च विभाग से परमीशन लेने की जरूरत नहीं है. इसलिए बहुत जल्द इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाने की उम्मीद है. वहां से ग्रीन सिग्नल मिलने के एक सप्ताह के अंदर इसके धरातल पर उतर आने की संभावना है.चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजरइस कैमरे की नजर जंकशन के चप्पे-चप्पे पर रहेगी. प्लेटफार्म समेत बाहरी परिसर भी इसके दायरे में आ जायेगा.

इससे एक-एक गतिविधि कैमरे में कैद होती रहेगी. प्लेटफार्म एक से लेकर दो-तीन व चार-पांच सभी पर कैमरा लगाये जाने के साथ ही बाहरी परसिर में भी पर्याप्त संख्या में इसकी व्यवस्था की जायेगी. यार्ड की भी होगी निगहबानीइस कैमरे को यार्ड परिसर में भी लगाये जाने की योजना है.

सूत्रों की मानें तो प्रस्ताव अगर हू-ब-हू मंजूर हो गया तो कई कैमरे यार्ड में भी लग जायेंगे. इससे यार्ड की भी सुरक्षा मजबूत हो जायेगी. ज्ञातव्य हो कि दरभंगा जंकशन का यार्ड पूरी तरह खुला पड़ा है. सुरक्षा मानक के विपरीत रहने के बावजूद आज तक इसकी घेराबंदी नहीं की गयी है. इससे ऑन ड्यूटी स्टाफ का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पुल बन जाने के बाद भी नित्य हजारांे की संख्या में आमजन रेलवे लाइन क्रास कर आते-जाते हैं. पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्थाइस योजना के बहाल हो जाने से जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो जायेगी. अभी आरपीएफ और जीआरपी के जवान ही इस नजरिये से ड्यूटी पर रहते हैं. इन्हीं के सहारे सारा काम चलता है, लेकिन कैमरा चालू हो जाने से काफी हद तक सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी हो जायेगी.

अगर कोई घटना होती है तो इसे इस कैमरे क ी बदौलत सामने लाया जा सकेगा. इसमें पुलिस को बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. उल्लेखनीय है कि आवश्यकता से काफी कम संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के जवान यहां प्रतिनियुक्त हैं. ऐसी स्थिति में यह व्यवस्था काफी मददगार साबित होगा.उचक्कों पर लगेगा लगामजंकशन पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से काफी हद तक उचक्कों पर लगाम लगेगा.

बिना वजह के मटर गश्ती करनेवालों में खौफ बढ़ेगा. वहीं इनकी करतूत पर भी स्वत: नकेल कस जायेगा. सनद रहे कि उचक्कों के कारण ही यात्रीगण आजतक टच स्क्रीन सिस्टम की सुविधा से वंचित हैं. तीन-तीन बार इस मशीन को तोड़ दिया गया. //इजंकशन पर लगेंगी 10 डिजिटल घड़ियां

दरभंगा : जंकशन के मुख्य भवन पर वषोंर् से खाली पड़ी जगह पर फिर से घड़ी लग जाने के आसार हैं. इस दिशा में विभागीय कवायद तेज हो गयी है. बाहरी परिसर में मुख्य भवन के उपर बने वाच टावर पर जहां एक घड़ी लगेगी,

वहीं प्लेटफार्म एक से लेकर पांच तक पर डिजिटल घड़ियां लगायी जायेंगी. विभागीय सूत्र का कहना है कि करीब दर्जन भर घड़ियां के शीघ्र लग जाने की उम्मीद है. इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि सबसे बड़े दर्जा के बावजूद यहां के यात्रियों को समय देखने के लिए पर्याप्त घड़ियां तक व्यवस्था विभाग की ओर से मुहैया नहीं करायी जा सकी है. बाहरी परिसर में मुख्य भवन के उपर बने टावर पर सालों बीत जाने के बावजूद घड़ी नहीं लगायी

जा सकी है. पूर्व डीआरएम अरुण कुमार मल्लिक के सख्त निर्देश के करीब एक साल बीत जाने के बाद भी यह सुविधा बहाल नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें