19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले डीएम ने अधिकारियों को दिया थैंक्स

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले डीएम ने अधिकारियों को दिया थैंक्स दरभंगा. चुनाव के बाद आयोजित पहली बैठक में डीएम कुमार रवि ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. डीएम ने कहा कि अधिकारियों, कर्मियों एवं इससे जुड़े तमाम लोगों के अथक परिश्रम एवं तत्परता के […]

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले डीएम ने अधिकारियों को दिया थैंक्स दरभंगा. चुनाव के बाद आयोजित पहली बैठक में डीएम कुमार रवि ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. डीएम ने कहा कि अधिकारियों, कर्मियों एवं इससे जुड़े तमाम लोगों के अथक परिश्रम एवं तत्परता के कारण ही यह चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सका. डीएम ने जिले के सभी नागरिकों को भी इस चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से लाभुकों को खाद्य की आपूर्ति सुनिश्चित करायें. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना किसी भी कीमत पर स्कूल में बंद नहीं होना चाहिए. यदि कहीं से भी आवंटन के अभाव में मध्याह्न भोजन योजना के बंद होने की सूचना मिलेगी तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने विधि प्रशाखा समेत अन्य की भी समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें