घाटों की सफाई : निगम की तत्परता में सहभागी बने आमजन दो दिनों में सफाई निगम के लिए चुनौती फोटो संख्या- 01परिचय- बालूघाट के पास बागमती नदी में बन रहा घाट. फोटो संख्या- 02,03परिचय- गंगासागर तालाब में मारवाड़ी कॉलेज के निकट सफाई करते व घाट बनाने में जुटे लोग फोंटो संख्या- 04परिचय-हराही पोखर के घाट पर पसरा गंदगी फोटो संख्या- 05परिचय- हराही पोखर में कूड़ा उठाते निगम कर्मी फोटो संख्या- 06परिचय- सुंदरपुर छट्ठी पोखर के निकट जेसीबी से कूड़ा उठाते निगम कर्मी फोटो संख्या- 07परिचय- छट्ठी पोखर में घाट बनकर तैयार प्रतिनिधि, दरभंगा. छठ घाटों की सफाई में निगम प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शनिवार से सहभागी बन गये. गंगासागर, मिर्जा खां तालाब एवं दिग्घी में जलकुंभी एवं कदली जहां निगम प्रशासन के लिए भीषण सिरदर्द बना हुआ है तो दूसरी ओर बागमती के जलविहीन नदी में घाट निर्माण करना. नदी की तलहटी में मात्र पानी जमा होने से करीब 20 से 25 फीट नीचे घाट निर्माण करना स्थानीय लोगों के साथ-साथ निगम प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है. लोक आस्था के इस महापर्व में अपनी सहभागिता से घाटों का निर्माण करने में आज सुबह से ही विभिन्न घाटों पर लोग दिखे. छट्ठी पोखर, गोपालसाह पोखर, गेना पोखर, नीम पोखर, खर्गा पोखर सहित बागमती नदी के बालूघाट, नारद घाट, मिश्री गंज, पंचानाथ घाट, फतेश्वरनाथ घाट, कंडेल घाट, कारक घाट, हजारीनाथ घाट, प्रधान घाट, इमली घाट, वृंदावन घाट, किलाघाट, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, रामधनी घाट में भी लोग अपने स्तर से घाटों के निर्माण में लगे हुए थे. यही स्थिति दिग्घी, गंगासागर, मिर्जा खां तालाब, बंगाली टोला, आरएस टैंक के घाटों पर भी दिखी. बागमती नदी के प्रदूषित जल में कैसे अर्घ्य देंगे व्रतीविगत तीन महीनों से वर्षा नहीं होने के कारण बागमती नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. कई जगह तो नदी में कमर भर पानी भी नहीं है. जो पानी नदी में है भी, वह बिल्कुल काला है. काले रंग के इस बदबूदार पानी को हाथ में लेने पर भी रूह कांप जाता है. ऐसी स्थिति में हजारों छठ व्रती उसमें कैसे स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. बताया जाता है कि कमतौल के आसपास किसी फैक्ट्री का पानी सप्ताह में एक या दो दिन बागमती में बहाया जाता है, जिससे पूरा पानी काला हो जाता है. 12 नवंबर को बागमती का पानी बिल्कुल साफ दिख रहा था, लेकिन शनिवार को वह पानी बिल्कुल काला दिख रहा था. स्थानीय पार्षद मनोज मंडल, पूर्व पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद ने बताया कि यदि यही स्थिति रही तो छठ व्रतियों को काफी परेशानी होगी. 10 वार्डों में नहीं हैं एक भी छठ घाटशहरी क्षेत्र के 48 वार्डों में दस वार्ड ऐसे भी हैं, जिसमें कोई तालाब नहीं हैं. ऐसे वार्ड हैं- 3, 13, 19, 25, 26, 28, 29, 32, 38 एवं 39. इन वार्डों के लोग बागमती नदी या आसपास के वार्डों के तालाबों में ही छठ पूजा करते हैं. मेयर ने किया मुआयना मेयर गौड़ी पासवान ने शनिवार को बाइक से ही वार्डों में छठ घाटों का मुआयना किया. अहले सबेरे मेयर बागमती नदी के बालूघाट, नारद घाट पर पहुंचे. वहां मजदूरों के साथ सफाई कार्य में लगे पार्षद मनोज मंडल, पूर्व पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद सहित मुहल्ले के कई लोग थे. स्थानीय लोगों ने मेयर को घाटों की भयावहता बताते हुए कहा कि बांध से करीब 25 से 30 फीट नीचे नदी में उतरना बूढ़े एवं बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक है. इसके लिए यदि जगह-जगह मिट्टी की कटाव कर सीढ़ी नहीं बनाया गया तो भीड़ बढ़ने पर हादसा हो सकता है. मेयर ने सफाई जमादार को पार्षदों के निर्देश पर काम कराने को कहा. इसके बाद मेयर वार्ड नंबर 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11, 20, 21, 22, 23 आदि का भी मुआयना किया. कजली-जलकुंभी की सफाई है चुनौती : नगर आयुक्त नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को गंगासागर, हराही एवं बागमती नदी के कई घाटों का मुआयना करने के बाद बताया कि 70 फीसदी घाट निर्माणों एवं तालाबों की सफाई का काम पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि गंगासागर, मिर्जा खां तालाब एवं दिग्घी में कजली तथा जलकुंभी के कारण परेशानी हो रही है. कजली समाप्त करने के लिए चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव नाव से कराया जा रहा है. रविवार से कजली एवं जलकुंभी निकालने के लिए तीनों तालाबों में मल्लाहों को लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि हराही तालाब के पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में आज जेसीबी से कचरा उठाव कराया गया. दूसरी ओर नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर अभियंता रतन किशोर एवं सहायक नगर अभियंता सऊद आलम ने चूनाभट्ठी, छट्ठी पोखर, लक्ष्मीसागर, गंगासागर, मिर्जा खां तालाब का मुआयना किया. उन्होंने इसी क्रम में वार्ड नंबर 6, 7, 22, 23, 24 के भी घाटों का मुआयना किया. नगर अभियंता ने बताया कि अधिकांश घाटों पर 60 से 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मिर्जा खां तालाब में काम 50 फीसदी से अधिक हो चुका है. रविवार को वहां अधिक संख्या में मजदूरों को लगाया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि 16 नवंबर की सुबह तक सभी घाटों की सफाई एवं कूड़ा उठाव पूरा कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
घाटों की सफाई : निगम की तत्परता में सहभागी बने आमजन
घाटों की सफाई : निगम की तत्परता में सहभागी बने आमजन दो दिनों में सफाई निगम के लिए चुनौती फोटो संख्या- 01परिचय- बालूघाट के पास बागमती नदी में बन रहा घाट. फोटो संख्या- 02,03परिचय- गंगासागर तालाब में मारवाड़ी कॉलेज के निकट सफाई करते व घाट बनाने में जुटे लोग फोंटो संख्या- 04परिचय-हराही पोखर के घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement