19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 17 रुपये लीटर मिलेगा केरोसिन

दरभंगाः सरकार ने केरोसिन की कीमत में कमी कर दी है. इसलिए इस महीने से डीलर अब 17 रुपये लीटर की दर से इसकी बिक्री करेंगे. गुरुवार को सदर एसडीओ कारी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई अनुमंडल निगरानी खाद्य एवं आपूर्ति समिति की बैठक में इस निर्णय से सदस्यों को अवगत कराया गया. एसडीओ […]

दरभंगाः सरकार ने केरोसिन की कीमत में कमी कर दी है. इसलिए इस महीने से डीलर अब 17 रुपये लीटर की दर से इसकी बिक्री करेंगे. गुरुवार को सदर एसडीओ कारी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई अनुमंडल निगरानी खाद्य एवं आपूर्ति समिति की बैठक में इस निर्णय से सदस्यों को अवगत कराया गया. एसडीओ ने निगरानी समिति के सदस्यों को इसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के वार्डो एवं ग्रामीण क्षेत्र के पंचायतों में प्रत्येक माह अनुश्रवण समिति की बैठक नियमित रूप से करनी है.

ऐसा नहीं करने पर वहां की समिति को विघटित कर नये सिरे से समिति का गठन किया जायेगा. एसडीओ ने दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर सभी गैस एजेंसी संचालकों को निदेशित किया कि जिन उपभोक्ताओं का नंबर लगा है, उन्हें निश्चित रूप से एक गैस की आपूर्ति करें. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने वार्ड नंबर 44 में नियमित रूप से केरोसिन वितरण नहीं करने का मामला उठाया.

सदर एसडीओ ने आश्वस्त किया कि उसकी जांच कराकर दोषी वेंडर एवं डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिप अध्यक्ष भोला सहनी, उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, भाकपा के राम कुमार झा, जदयू के सुनील भारती, लोजपा के संजय पूर्वे, भाजपा के अशोक नायक, जिप सदस्य दिलीप पासवान के अलावा पांच एमओ भी उपस्थित थे. दूसरी ओर बहादुरपुर प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने सदर एसडीओ को ज्ञापन देकर पारिवारिक सर्वेक्षण सूची में छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर गैस आपूर्ति कराने तथा दीपावली के मौके पर समय पर केरोसिन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें