बेनीपुर, दरभंगाः नगर परिषद के वार्ड संख्या तीन में गुरुवार की सुबह कचरा हटाने गये जेसीबी की टक्कर से एक बिजली का पोल गिर गया. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दूसरे घायल बच्चे को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया.
विद्युत प्रवाहित बिजली का पोल गिरने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी, भगदड़ के बीच जेसीबी सहित चालक वहां से भाग निकला. मृतक के भाई के बयान पर बहेड़ा थाने में अज्ञात चालक पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मोहल्ले के बीच में कचरे का ढेर जमा था. इसे साफ कराने के लिए वहीं के किरायेदार रामसागर यादव ने एक जेसीबी मंगवायी थी. सफाई के दौरान जेसीबी चालक की लापरवाही से बिजली के पोल में टक्कर लगी और पोल टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आकर मोहल्ले के लालबाबू साह के पुत्र जितेंद्र साह (12) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
संतोष ठठेरी के पुत्र सुभाष ठठेरी गंभीर रूप से घायल हो गया. सुभाष को डीएमसीएच भेज दिया गया है. विद्युत प्रवाहित तार गिरने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी, जिसका फायदा उठाकर चालक जेसीबी के साथ वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवानंद राउत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र साह के फर्द बयान पर अज्ञात जेसीबी चालक पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद मोहल्ले में बढ़ते हुए रोष को देखते हुए रामसागर यादव अपने निवास में ताला जड़कर फरार हो गये हैं.