27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की जब्ती से सुनसान हुआ बस स्टैंड

वाहनों की जब्ती से सुनसान हुआ बस स्टैंड यात्री बेहाल, यात्रा करना हुआ कठिन फोटो संख्या- 12परिचय- सुनसान पड़ा बस स्टैंड दरभंगा. 5 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के मुतल्लिक छोटे-बड़े वाहनों की जब्ती से बस स्टैंड परिसर सुनसान रहने लगा है. कादिराबाद बस स्टैंड एवं लहेरियासराय बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ बस […]

वाहनों की जब्ती से सुनसान हुआ बस स्टैंड यात्री बेहाल, यात्रा करना हुआ कठिन फोटो संख्या- 12परिचय- सुनसान पड़ा बस स्टैंड दरभंगा. 5 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के मुतल्लिक छोटे-बड़े वाहनों की जब्ती से बस स्टैंड परिसर सुनसान रहने लगा है. कादिराबाद बस स्टैंड एवं लहेरियासराय बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ बस राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड के रांची, टाटा, बोकारो तथा पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक जाती है. विगत दो दिनों से स्टैंड से एक दर्जन बसें भी नहीं खुल रही है. कादिराबाद बस स्टैंड से मुजफ्फरपुर, पटना, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों बस जाती हैं. विगत एक सप्ताह से कई रूटों में बसों का परिचालन ठप है. सबसे अधिक परेशानी वैसे रूट के यात्री को है, जहां रेल नहीं जाती. दरभंगा से भरवाड़ा, जाले, दरभंगा के केवटी, रैयाम, मनीगाछी, विसहथ, बेनीपुर, बहेड़ी आदि रूटों पर एक भी वाहन नहीं चलने से इस क्षेत्र के यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. कादिराबाद बस स्टैंड में पटना एवं दूर-दराज से दीपावली-छठ के लिए आनेवाले लोग टेंपो चालकों को मनमाना भाड़ा देकर गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं.परिवहन निगम की बसों की चांदी/इ दूसरी ओर निजी वाहनों के परिचालन बंद होने से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. विगत तीन दिनों से यात्रियों की संख्या में वृद्धि देख परिवहन निगम ने दरभंगा-मधुबनी, दरभंगा-झंझारपुर, फुलपरास, दरभंगा-सुपौल, दरभंगा-मुजफ्फरपुर एवं पटना के लिए करीब डेढ़ दर्जन वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक शरणानंद झा ने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. यदि जरूरत पड़ी तो वाहनों की संख्या में और वृद्धि की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें