9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहितों के घर गूंजेगा देवर-भाभी का ठहाका

नवविवाहितों के घर गूंजेगा देवर-भाभी का ठहाका दरभंगा. मिथिला का अनूठा लोकपर्व कोजागरा मंगलवार को होगा. नवविवाहितों के घर इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शाम ढ़लते ही पान, मखान लेने के लिए आगंतुकों का तांता लग जायेगा. वहीं रात ढ़लते ही देवर-भाभी के ठहाके गूंजने लगेंगे. साथ ही इस अवसर पर […]

नवविवाहितों के घर गूंजेगा देवर-भाभी का ठहाका दरभंगा. मिथिला का अनूठा लोकपर्व कोजागरा मंगलवार को होगा. नवविवाहितों के घर इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शाम ढ़लते ही पान, मखान लेने के लिए आगंतुकों का तांता लग जायेगा. वहीं रात ढ़लते ही देवर-भाभी के ठहाके गूंजने लगेंगे. साथ ही इस अवसर पर परंपरानुरुप धन की देवी लक्ष्मी का पूजन भी होगा. श्रद्धालुओं ने इसकी भी तैयारी कर ली है. उल्लेखनीय है कि मिथिला में नवविवाहित के घर आश्विन पूर्णिमा के दिन कोजागरा मनाया जाता है. इस दिन सामान्यत: उनके ससुराल से पान मखान व मिठाइयों के साथ ही अन्य सामान भार के स्वरूप में आते हैं. शुभेच्छुओं के साथ ही गांव के लोगों को इसमें स्वत: आमंत्रण मिला रहता है. बता दें कि यह ऐसा इकलौता अवसर होता है जिसमें बिना निमंत्रण के ही आगंतुक आकर पान, मखान लेते हैं. जाहिर है इस नजरिये से आयोजक तैयार रहते हैं. इधर इस अवसर पर देवर-भाभी के बीच कौड़ी खेलने की परंपरा है. इसमें खूब हंसी-ठिठोली होती है. शीतलता बरसाती चांदनी के बीच इनके हंसी में डूबे ठहाके रात को गुलजार करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें