बंगाली समुदाय के लोगों ने किया लोक्खी पूजा
दरभंगा : मिथिलांचल का लोकप्रिय पर्व ‘कोजागरा’ को यहां के स्थानीय बंगाली समुदाय के लोग ‘लोक्खी’ पूजा के रूप में मनाते हैं. इस दिन सुबह होते ही बंगाली समुदाय के लोग उपवास रखकर घरों की साफ-सफाई कर घर में बने पूजा मंदिर में ‘अल्पना’ यानी चावल को पीसकर बनाये गये घोल से बना चित्र जिससे मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती है.
उसके बाद विभिन्न तरह के ब्यंजन बनाते हैं. इसे बंगला भाषा में ‘भोग’ कहा जाता है. खिचड़ी, चटनी, नारियल का लड्डू , केला, सेब सहित विभिन्न तरह के मिठाई से मां लक्ष्मी (लोक्खी) की आरती उतारने के बाद पूजा होती है. तत्पश्चात प्रसाद स्वरुप सभी को खिलाया पिलाया जाता है, इसके बाद सभी को बधाई दी जाती है. स्थानीय वीणापाणी क्लब बंगाली टोला में ‘घट’ बैठाकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. जिसमें सभी बंगाली समुदाय के लोग शामिल होते हैं.