सदर : एक मां अपने नौ माह के शिशु को पति के घर अकेले छोड़कर पिता के घर भाग गयी. यह घटना वासुदेवपुर पंचायत के नरेला गांव की है. दशहरा के दिन 22 अक्टूूबर की शाम इस गांव के बुद्धु सहनी के घर के सभी सदस्य बगल में ही रावण वध देखने गये थे. घर में सिर्फ बुद्धु सहनी के पुत्र चंद्रवीर कुमार सहनी की पत्नी थी.
वो अपनी नौ माह के शिशु विद्या कुमार को अकेले घर में छोड़कर निकल पड़ी. मेले से घुमकर जब परिवार वाले घर वापस आये तो बच्चे को अकेला देख शंका हुई. परिवार के सभी लोग बच्चे की मां को ढूंढ़ने लगे. काफी खोजबीन के बावजूद जब कहीं नहीं मिली तो सुबह बुद्धु खुद उसके मायके सारामोहम्मद पहुंचे. उनकी बहु पिता के घर पहुंच गयी थी.
उन्होंने काफी मान मनौव्वल की. मायके वालों को काफी समझाया लेकिन चंद्रवीर की पत्नी अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई. वह अपनी बिरादरी के मुखिया को भी ले गये, लेकिन लड़की के पिता गनौर सहनी बात नहीं माने. हालांकि लड़की के ससुराल पक्ष के लोगों ने हजारों रुपये नकद सहित सोने-चांदी का गहना लेकर जाने का आरोप लगाया है.
इस बीच शनिवार को लड़की के पिता अपने गांव के 10-15 महिलाएं व पुरुषों के साथ नरेला गांव पहुंचकर नाती को लेने आ धमके. लेकिन बात नहीं बन पायी. साथ में बच्चे की मां भी थी. सभी को बैरंग वापस लौटना पड़ा. हालांकि लड़की के ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने समधी द्वारा परिवार को मारपीट करने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है. इधर बुद्धु सहनी कानून का सहारा लेने की तैयारी में हैं.