19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती कांड का मामला पहुंचा मुख्यालय, जांच में आयी तेजी

दरभंगा : जिले में बढ़ रहे अपराध की धमक पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गयी है. विभाग की ओर से इसे तस्दीक करने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में शुक्रवार को आइजी अमित कुमार जैन की ओर से विशेष बैठक की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइजी ने मामले को गंभीरता से […]

दरभंगा : जिले में बढ़ रहे अपराध की धमक पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गयी है. विभाग की ओर से इसे तस्दीक करने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में शुक्रवार को आइजी अमित कुमार जैन की ओर से विशेष बैठक की गयी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा है. जिले में लगातार बढ़ रही डकैती तथा चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है.

सनद रहे कि सदर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चार रातों में डकैतों ने 6 घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं जिले में बढ़ रहे अपराध से लोगों के बीच भय व्याप्त है.
धीरे धीरे लोगाें का विश्वास पुलिस के प्रति उठने लगा है. आमजन का विश्वास जीतने के लिए पुलिस को जहां अपराध पर लगाम लगाने की आवश्यकता है वहीं हाल के दिनों में घटित डकैती व चोरी की घटना का उद्भेन भ जल्द कर अपने आप को साबित करना होगा.
नई तकनीक का नहीं करते इस्तेमाल, जुटी छानबीन में
हाइटेक तरीके से छानबीन करनेवाली पुलिस को अबतक चकमा देने में अपराधी सफल रहे हैं. सूत्रों की माने तो यह गिरोह इतनी चालाकी से वारदातों को अंजाम दे रहा है कि पुलिस उसतक पहुंच पाने में असफल है.
गिरोह के सदस्य न तो मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं और न ही वाहन का सहारा ले रहे हैं. परंपरागत हथियारों के बल पर ही लूट मचाते हैं. कोई ऐसा सूत्र छोड़ ही नहीं रहे, जिससे कड़ी को पकड़ पुलिस उनतक पहुंचे. यही वजह है कि पुलिस को इस बाबत कोई जवाब नहीं सूझ रहा है.
फोर्स की कमी नहीं
इधर विभागीय सूत्राें की माने तो जिले में फोर्स की कमी नहीं है. विभिन्न फोर्स के 12 कंपनी इस समय जिले में मौजूद है. चुनाव पूर्व त्यौहार के इस मौसम में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहने को लेकर यह कंपनी भेजी गयी है. हालांकि कई अधिकारी चुनावी ड्यूटी के वजह से थानों में जवानों की कमी की बात कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें