बहेड़ी : सीएस श्री राम सिंह ने गुरुवार को पीएचसी सहित झझरी प्रसव केन्द्र एवं निमैठी एपीएचसी का औचक निरीक्षण किया. करीब बारह बजे पहुंचे सीएस श्री सिंह पीएचसी प्रभारी के चैम्बर में गये तो प्रभारी अपने आवास पर आराम कर रहे थे. करीब दस मिनट तक इंतजार के बाद प्रभारी डा. जीएन सिंह के पहुंचने पर उन्हें फटकार सुननी पड़ी.
इस बीच सीएस ने लेबर रुम, दवा कक्ष, के अलावे प्रसव के मरीजों को मिलने वाली भोजन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में स्वच्छता की कमी को लेकर सफाई कर्मियों को भी फटकार लगायी. इसके बाद कार्यालय के प्रधान लिपिक से उपस्थिति पंजी एवं लॉग बुक की खोज की.
जिसकी अनुपलब्धता बताते हुए कर्मियों ने कहा कि उपस्थिति पंजी प्रभारी अपने पास रखता है एवं लॉग बुक प्रबंधक के पास है जो आज नही आये हैं. इसको लेकर सीएस ने प्रभारी से उपस्थिति पंजी मुक्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने पंजी के निरीक्षण के दौरान गायब डा. प्रदीप कुमार, डा. बीके झा के अलावा एएनएम चंद्रा कुमारी एवं लालिमा कुमारी सहित आधा दर्जन कर्मियों की हाजरी काट दी. जो कि अनुपस्थित या प्रभारी के पंजी बंद रखने के कारण अपना हाजरी नही बना सके थे.
इसके पहले उन्हाेंने झझरी प्रसव केन्द्र एवं निमैठी का भी निरीक्षण किया जिसमें झझरी केन्द्र पर वैक्सीन कुरियर के अलावा एक भी कर्मी मौजूद नही थे. वही निमैठी केन्द्र पर उन्होंने कार्य को संतोषजनक बताया. सीएस श्री सिंह ने चिकित्सक एवं कर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर सबों से जवाब तलब करने की बात कही. वहीं उन्होंने प्रभारी की कार्यशैली पर भी उचित कार्रवाई करने की बात कही.