दरभंगा : नामांकन दाखिल कर बाहर निकले एक निर्दलीय प्रत्याशी को उनके समर्थकों ने नामांकन कक्ष के समीप ही उन्हें घेर लिया और बधाईयां देने लगे. फूल-माला भेंट कर बधाईयां दी.
घेरे में प्रत्याशी को लेकर बाहर निकलने की कोशिश की तो गेट पर खड़े अन्य समर्थक भी पहुंच गये. यह सब सोमवार को समाहरणालय स्थित ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कक्ष के 100 मीटर दायरे के भीतर हुआ.
समर्थकों के हुजूम से घिरे नेताजी को ध्यान न रहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. जब एक कार्यकर्ता ने उन्हें याद दिलाया तो उनके माथे पर पसीना उभरकर आ गया. अब क्या करते नेताजी, सबकुछ विडियो कैमरा में कैद हो चुका था. थककर समर्थकों के साथ वापस घर को रवाना हुए.