इंडियन मुजाहिद्दीन की सक्रियता को देख सुरक्षा के कड़े इंतजाम
22 संदिग्धों की बनायी गयी सूची
दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 अक्टूबर को दूसरी बार दरभंगा आगमन होगा, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार वे दरभंगा वासियों के से रूबरू नहीं होंगे.
विशेष विमान से दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरने के कुछ मिनटों बाद ही प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो जायेंगे.
इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मादी लगभग डेढ़ साल पूर्व लोकसभा चुनाव में दरभंगा आये थे और लोगों का अभिवादन स्वीकारा था. साथ ही चुनावी सभा को संबोधित भी किया था.
हाइ अलर्ट मोड पर प्रशासन
पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हाइ अलर्ट मोड पर है. इन्हें लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मंगलवार को इसे लेकर प्रशासर की विशेष बैठक हुई.
डीएम कुमार रवि ने 8 अक्टूबर की अहले सुबह से ही विशेष सुरक्षा इंतजाम को ले निर्देश दिया. वहीं सघन चेकिंग अभियान को सख्ती से निपटाने की बात कही. सिटी एसपी हरकिशोर राय के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 100 अधिकारी तथा लगभग 200 पुलिस के जवान जिला पुलिस प्रशासन की ओर से तैनात किये जायेंगे.
प्रतिबंधित संगठन की सक्रियता रही इन क्षेत्रों में
प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की सक्रियता भी इन क्षेत्रों में काफी रही है. इसे देखते हुए प्रशासन इन पहलुओं पर नजर रखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने में लगी है. इसे लेक र सिटी एसपी मंगलवार को पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को विशेष निर्देश दिया.
प्रतिबंधित संगठन आइएम की सक्रियता को लेकर लगभग 22 संदिग्ध लोगों की एक सूची बनायी गयी है. इनमें से कई तो जेल जा चुके हैं एवं अन्य पर पुलिस की पैनी नजर है. लगातार चेकिंग अभियान चलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि अधिकतर जगहोें पर चेकिंग चल रही है. यह लगातार जारी रहेगा.
5 मिनट ही रुकेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री 8 अक्टूबर को हवाई अड्डा पर विशेष विमान से उतरने के बाद मात्र 5 मिनट ही रूकेंगे. वे सुबह 9.45 में यहां पहुंचेंगे. इसके बाद उनकी प्रतीक्षा में खड़ा हेलीकॉप्टर उनको लेकर 9.50 में रवाना हो जायेगा. गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर तथा नवादा में चार जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात हेलीकॉप्टर से वे पटना रवाना हो जायेंगे. पुलिस-प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी हुई है.