बहादुरपुर : चंद्रावती देवी को प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर बरकरार रहने का आदेश उच्च न्यायालय पटना ने मंगलवार को दे दिया है.
उच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि न्यायालय के अगले आदेश आने तक प्रमुख की कुर्सी पर बनी रहेगी. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम प्रमुख के द्वारा उच्च न्यायालय पटना के आदेश की छायाप्रति प्राप्त की गयी.
प्रमुख चंद्रावती देवी अगले आदेश तक अपनी कुर्सी पर बनी रहेगी की बात कही गयी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की जायेगी. जिलाधिकारी के मार्गदर्शन आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
मालूम हो कि प्रमुख चंद्रावती देवी के विरूद्ध 28 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में विशेष बैठक बुलायी गयी. उप प्रमुख त्रिभुवन झा की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गयी थी.
18 विक्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों के मतदान के पश्चात अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की विधिवत घोषणा कर दिया गया था. इधर, प्रमुख चंद्रावती देवी अपनी कुर्सी को बचाने को लेकर काफी माथापच्ची में जुटी थी. आखिरकार प्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गयी. उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद सत्तापक्ष के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.