Advertisement
लनामिवि ने न्यायालय को सौंपा कागजात
दरभंगा : लनामिवि के कुलसचिव ने गुरुवार को न्यायालय द्वारा मांगी गयी आवश्यक कागजात गुरुवार को प्रस्तुत किया. ज्ञात हो कि कुलपति द्वारा विगत वर्ष की गयी शिक्षकों के स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति को लेकर फंसे पेंच में पीड़ित शिक्षकों ने न्यायालय की शरण ली. उक्त संबंध में गत दिन न्यायालय ने विवि से संबंधित मामलों […]
दरभंगा : लनामिवि के कुलसचिव ने गुरुवार को न्यायालय द्वारा मांगी गयी आवश्यक कागजात गुरुवार को प्रस्तुत किया. ज्ञात हो कि कुलपति द्वारा विगत वर्ष की गयी शिक्षकों के स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति को लेकर फंसे पेंच में पीड़ित शिक्षकों ने न्यायालय की शरण ली.
उक्त संबंध में गत दिन न्यायालय ने विवि से संबंधित मामलों की पंजी प्रस्तुत करने को कहा. न्यायालय के निर्देशालोक में गुरुवार को कुलसचिव ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर दिया है.
क्या था मामला
विगत 8 दिसंबर 2014 को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति आदेश निर्गत कर कुल 6 शिक्षकों को स्थानांतरित कर दिया. जिसमें 4 शिक्षकों ने आदेशानुसार नये स्थान पर योगदान किया. वहीं दो शिक्षक प्रो नारायण झा जो मैथिली विभाग में सीएम कॉलेज में कार्यरत थे, एवं प्रो अशोक कुमार झा जो सीएम साइंस कॉलेज में कार्यरत थे, उक्त आदेश के विरुद्ध न्यायालय का शरण लिया. बाद में कुलपति ने इन दोनों शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया.
कौन-कौन शिक्षक थे स्थानांतरण की सूची में
लनामिवि कुलपति द्वारा निर्गत स्थानांतरण आदेश में प्रो अशोक कुमार झा, प्रो नारायण झा, प्रो शक्तिनाथ सिंह ठाकुर, प्रो कृष्ण कुमार मिश्र सहित अन्य शामिल थे.
कहते हैं कुलसचिव
कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति से संबंधित संचिका व अन्य कागजात गुरुवार को प्रस्तुत कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement