दरभंगा.जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित इन्डोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के जूनियर अंडर 19 का खिताब बालक वर्ग में समस्तीपुर के अमरीश कुमार व बालिका वर्ग में अंशुमिता के नाम रहा.
फाइनल मैच में अमरीश ने समस्तीपुर के ही उदय रंजन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-11, 20-22 तथा 21-15 से हराया. बालिका वर्ग में अंडर 19 के फाइनल मैच में सीवान की अंशुमिता श्रीवास्तव ने पटना की विभा को पराजित कर विजेता का ताज अपने नाम कर लिया.
बालिका अंडर 19 डबल्स के अंतिम मुकाबले में पटना की अनामिका कुमारी व सीवान की अंशुमिता श्रीवास्तव ने पटना की अपर्णा वासु व बीमा को 21-22, 21-07 से हराकर विजेता बनी. बालक अंडर 19 मिक्स डबल्स के मुकाबले में पटना के आदित्य चंद्रा व विभा ने समस्तीपुर के उदय रंजन व पटना की अनामिका कुमारी को 21-15, 21-15 से हराकर विजेता का ताज अपने नाम किया. बालक अंडर 19 डबल्स का ताज नीतेश कुमार तथा अंकित कुमार के नाम रहा. फाइनल मुकाबले में उन्होंने पटना के आदित्य चंद्रा तथा शुभम को हराया.
अंडर 13 के विजेता बने तुषार तथा सिमरन
सब जूनियर बालक वर्ग के विजेता बने वैशाली के तुषार ने अंतिम मुकाबले में मुजफ्फरपुर के यशवर्धन को 21-14, 21-14 से हराया. वहीं बालिका वर्ग में पटना की सिमरन सिंह ने पटना की ही नमस्वी प्रियाणी को 25-13, 21-10 से पराजित कर विजेता का ताज अपने नाम किया. बालक डबल्स का खिताब वैशाली के तुषार कुमार व सिद्धार्थ भूषण के नाम रहा. अंतिम मुकाबले में उन्होंने नवादा के राहुल तथा गया के विशाल सीजीवार को 21-16, 21-15 से हराया.