दरभंगा : डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे मरीज के साथ आये परिजनों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की. इसको लेकर सुरक्षा कर्मियों व दूसरे मरीज के परिजनों ने मारपीट करनेवालों को जमकर पीटा. इससे दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इमरजेंसी में भरती कराया गया है.
डीएमसीएच के गायनिक
घटना के बाद डीएमसीएच में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे गायनिक वार्ड में सुप्रिया सिंह नाम की मरीज को भरती कराया गया. मरीज के साथ तीन लोग आये थे. तीनों नशे में धुत थे. वार्ड के प्रवेश द्वार पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने मरीज को अंदर प्रवेश दे दिया, जबकि तीनों को बाहर ही रोक दिया. इसको लेकर तीनों सुरक्षा गार्ड के साथ उलझ गये. इसके बाद सुरक्षा गार्ड व उन तीनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. यह देख अन्य सुरक्षा गार्ड व दूसरे मरीजों के परिजनों ने नशे में धुत उन तीन में से दो को जमकर पीटा. पिटायी से दोनों की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. उन्हें डीएमसीएच में भरती कराया गया. उनका नाम अनिल सिंह व सुनील सिंह बताया जाता है.
इधर, इस घटना के बाद डीएमसीएच में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बेंता ओपी अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में पुलिस पहुंच गयी. काफी संख्या में अन्य पुलिस बलों को भी डीएमसीएच में बुला लिया गया है. देर रात तक पुलिस मामले को शांत करने में जुटी थी.