दरभंगा : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की बिहार विरोधी नीति के विरोध में 11 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देंगे. गुरुवार को जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर धरना दिया जायेगा. इसमें कार्यकर्ता बिहार विरोधी मोदी के नारे लगायेंगे. इसके लिए प्रखंडों में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. इसके लिए बहादुरपुर में डॉ मुरारी मोहन झा, हायाघाट में रामपुकार चौधरी, केवटी में राजू श्रीवास्तव, रमेश ठाकुर, सिंहवाड़ा में सुशील ठाकुर, बहेड़ी में गणेश चौधरी, हरिनाथ सिंह, जाले में नीलम मिश्रा, हनुमाननगर में दिनेश्वर राय, दरभंगा सदर में पवन कुमार चौधरी, बेनीपुर में रमेश ठाकुर, अलीनगर में हैदर अली खां, घनश्यामपुर में विनोदानंद झा, तारडीह में विनय कुमार झा, मनीगाछी में नवीन कुमार झा, बिरौल में अच्युतानंद ठाकुर, गौड़ाबौराम में डॉ नागेश्वर पंजियार, किरतपुर में बलराम कुंवर, दरभंगा-1 में अजय जालान, रामनरायण झा, कुशेश्वरस्थान पश्चिमी में शंकर झा, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में शिवनारायण पासवान, दरभंगा-2 में मो. असलम, डॉ जयंत झा पर्यवेक्षक हैं. बैठक में मुरारी मोहन झा, राम नारायण झा, मनोज झा, पवन कुमार चौधरी, शंभुनाथ चौधरी पालन, शिव नारायण पासवान, रतिकांत झा, सुरेश राम, दिनेश गंगवानी, दिनेश्वर राय, गणेश चौधरी, अरविंद चौधरी, जयशंकर चौधरी आदि शामिल थे.
्रप्रखंडों पर कांग्रेस का धरना कल
दरभंगा : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की बिहार विरोधी नीति के विरोध में 11 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देंगे. गुरुवार को जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर धरना दिया जायेगा. इसमें कार्यकर्ता बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement