10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत

बहेड़ी : बाजार के शांतिनायक हाई स्कूल के पास रविवार को ट्रक से कुचलकर बारह वर्षीय लड़का कन्हैया की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. उसके शव के चिथरे उड़ गये. उसका मात्र दाहिना पांव सही सलामत बचा, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना के विरोध में लोगों ने बहेड़ी से […]

बहेड़ी : बाजार के शांतिनायक हाई स्कूल के पास रविवार को ट्रक से कुचलकर बारह वर्षीय लड़का कन्हैया की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. उसके शव के चिथरे उड़ गये. उसका मात्र दाहिना पांव सही सलामत बचा, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना के विरोध में लोगों ने बहेड़ी से बहेड़ा जाने वाली एसएच 88 को घटनास्थल पर ही जाम कर दिया.
मौके पर पहुंचे बीडीओ विनय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद को आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर आवाजाही चालू कराने में घंटों लग गये. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये का भुगतान कर आवाजाही को चालू करा लिया.
प्रत्येक रविवार की तरह कन्हैया, राहुल एवं मुकेश सिमरदह महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था. राहुल के पीछे साइकिल पर कन्हैया सवार था.
उसके आगे मुकेश अलग साइकिल से घर लौट रहा था. हाई स्कूल के पास वाहनों से अवैध रुप से की जा रही पड़ाव टैक्स की वसूली को लेकर बहेड़ी से बहेड़ा की ओर जा रही एक बस को रोकने तथा विपरीत दिशा से आ रही मेटल लदे ट्रक बीआर 7 जी 5316 की चपेट में पहले मुकेश आ गया. जिसका एक हाथ टूट गया. ट्रक को भगाने के चक्कर में चालक ने पीछे से आ रहे साइकिल सवार राहुल एवं कन्हैया को ठोकर मार दी.
बस एवं एवं ट्रक के बीच हुई इस टक्कर में राहुल बाल बाल बच गया लेकिन साइकिल के पीछे बैठे कन्हैया का मात्र एक पांव सही सलामत बचा. मौके से ट्रक चालक भागने में कामयाब हो गया. लेकिन खलासी लोगों के हत्थे चढ़ गया. उसकी लोगों ने जम कर धुनाई करते हुए ट्रक के टायर की हवा निकाल दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पास के एक कमरे से ताला खुलवा कर खलासी को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रक मालिक भी इसी थाना के शिवराम गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो आपसी समझौता के तहत मृतक के आश्रित को ले देकर मामला को समाप्त कराने की दिशा में जुट गया है. लेकिन थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के पिता विलट भगत के बयान पर कांड अंकित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने को लेकर सात को नामजद कर अन्य लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें