87 शाखाओं में कारोबार ठप 11 सूत्री मांग को लेकर है राष्ट्रव्यापी आंदोलन फोटो संख्या- 03परिचय- मौलागंज ग्रामीण बैंक शाखा में लगा ताला दरभंगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ग्याह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. इसके कारण जिले की सभी 87 शाखाएं सहित दरभंगा एवं बेनीपुर के क्षेत्रीय कार्यालय भी बंद रहे. क्षेत्रीय कार्यालय सहित सभी 87 शाखाओं के बंद रहने से करीब 3.50 करोड़ का कारोबार आज जिला में प्रभावित हुआ. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर्स फेडरेशन के अधिकारी ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में पिछले दिनों आठ संगठनों के नेता मंुबई में केंद्रीय श्रमायुक्त के साथ बैठक में शामिल हुए. लेकिन केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे नाबार्ड के अधिकारी ग्रामीण बैंक कर्मियों की 11 सूत्री मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दे सके. सरकार के इस ढुलमुल रवैया से क्षुब्ध होकर ग्र्रामीण बैंककर्मियों को आज हड़ताल पर जाना पड़ा. बिहार राज्य ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव मणिंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यदि एक दिन के हड़ताल से केंद्र सरकार की नींद नहीं खुली तो भविष्य में हड़ताल अवधि बढ़ायी जायेगी. ग्रामीण बैंक कर्मी अपनी मांगों को पूरा कराने क लिए बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं.
BREAKING NEWS
ग्रामीण बैंककर्मियों की हड़ताल से जिला में करीब 3.50 करोड़ का कारोबार प्रभावित
87 शाखाओं में कारोबार ठप 11 सूत्री मांग को लेकर है राष्ट्रव्यापी आंदोलन फोटो संख्या- 03परिचय- मौलागंज ग्रामीण बैंक शाखा में लगा ताला दरभंगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ग्याह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement