19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो कार्यकर्ता

दरभंगा. जिला कांग्रेस कमेटी ने विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के उम्मीदवार मिश्री लाल यादव के पक्ष में गोलबंद होकर मतदान कराने का निर्णय लिया है. बुधवार को जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्षों व जिला कार्यसमिति के वरीय कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते […]

दरभंगा. जिला कांग्रेस कमेटी ने विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के उम्मीदवार मिश्री लाल यादव के पक्ष में गोलबंद होकर मतदान कराने का निर्णय लिया है. बुधवार को जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्षों व जिला कार्यसमिति के वरीय कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों से कांग्रेस की लड़ाई वर्षों से है. इसलिए महागंठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में सभी कार्यकर्ता गोलबंद होकर प्रचार-प्रसार करें. इस मौके पर जयशंकर प्रसाद चौधरी, डॉ पवन कुमार चौधरी, डॉ मुरारी मोहन झा, अजय कुमार जालान, तनवीर अहमद, रामनारायण झा, शंभुनाथ चौधरी, रियाज अली खान, मनोज मिश्र, नूर आलम, श्रीनारायण पासवान, बैद्यनाथ झा बैजू, भूषण आजाद, सुमन झा, राजू श्रीवास्तव, दिनेश गंगवानी, पंकज चौधरी, गोविंद झा आदि ने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें