Advertisement
समस्तीपुर कॉलेज की 12 जून की परीक्षा रद्द
दरभंगा : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परीक्षा कें द्र एवं इसके उप केंद्रों पर 12 जून को हुई स्नातक तृतीय खंड की सामान्य अध्ययन पत्र की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. समस्तीपुर महिला कॉलेज केंद्र पर हुई 12 जून की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है. अब इन दोनों कें द्रों […]
दरभंगा : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परीक्षा कें द्र एवं इसके उप केंद्रों पर 12 जून को हुई स्नातक तृतीय खंड की सामान्य अध्ययन पत्र की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. समस्तीपुर महिला कॉलेज केंद्र पर हुई 12 जून की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है.
अब इन दोनों कें द्रों के परीक्षार्थियों की पुर्नपरीक्षा 9 जुलाई को समस्तीपुर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी. शनिवार को कुलपति डा. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने बताया कि इन दोनों केंद्रों के परीक्षार्थियों से पुर्नपरीक्षा के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा. वहीं जिन छात्रों की 11 व 12 जून को आयोजित स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा किसी कारणवश छूट गयी है उनके लिए पुर्नपरीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को दरभंगा में किया जायेगा. इसके लिए सीएम कॉलेज एवं सीएम साइंस कॉलेज को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है.
जिन छात्रों की परीक्षा छूटी है उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने महाविद्यालय में 300 रुपये शुल्क जमा करने होंगे. ऐसे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर शुल्क जमा की रशीद के साथ उपस्थिति अनिवार्य होगी. बैठक में समस्तीपुर महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 12 जून को प्रकाश में आये कदाचार व अनियमितता के मामले की जांच के लिए गठित कमेटी के रिपोर्ट पर चर्चा हुई. हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने कदाचार व अनियमितता के लिए किसी पर कार्रवाई न होने की बात करते हुए कहा कि अभी तक इसकी जबावदेही तय नहीं हुई है. जो दोषी होंगे उनपर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
बैठक में प्रतिकु लपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन, छात्रकल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिंहा, संकायाध्यक्ष डा. हरेकृष्ण सिंह, डा. बीके सिंह, डा. मनमोहन झा, डा. इंदुशेखर झा, उप परीक्षा नियंत्रक डा. हिमांश शेखर व डा. मोहित ठाकु र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement