हड़ताल अवधि को सामंजित करने का कैलेंडर जारी सात दिन ग्रीष्मावकाश में हुए सामंजित जून से नवंबर तक करना होगा काम दरभंगा. जिले के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल अवधि को सामंजित करने का आदेश स्थापना कार्यालय ने जारी कर दिया है. स्थापना डीपीओ ओम प्रकाश ने कैलेंडर जारी करते हुए हिंदी माध्यम के विद्यालयों के शिक्षकों का रविवार एवं उर्दू माध्यम के विद्यालयों के शिक्षकों को शुक्रवारीय अवकाश के दिनों में हड़ताल अवधि को सामंजित किया है. उन्होंने 9 अप्रैल से 19 मई तक हड़ताल अवधि में 27 कार्य दिवसों में बच्चों के पठन-पाठन बाधित रहने की बात कही है. जिसमें से 7 दिनों केा ग्रीष्मावकाश में सामंजित कर लिया गया है. शेष 20 दिनों के हड़ताल अवधि को रविवारीय अवकाश वाले विद्यालयों मं 14 जून से 8 नवंबर तक सामंजित किया गया है. जून माह में 14, 21 एवं 28, जुलाई में 5, 12, 26, अगस्त में 2, 9, 16, 23, 30, सितंबर में 6, 13, 20, 27, अक्टूबर में 4, 11, 25 तथा नवंबर में 1 एवं 8 वीं तारीख को नियोजित शिक्षकों को विद्यालय करना होगा. वहीं शुक्रवारीय अवकाश उर्दू माध्यम वाले विद्यालय में हड़ताल अवधि का सामंजन 12 जून से 6 नवंबर तक होगा. जून में 12, 19, 26, जुलाई में 3, 10, 14, 31, अगस्त में 7, 14, 21, 28, सितंबर में 4, 11, 18, अक्टूबर में 2, 9, 16, 23, 30 तथ नवंबर में 6 वीं तारीख को नियेाजित शिक्षकों को विद्यालय संचालित करना होगा.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों को रविवार को भी करना होगा काम
हड़ताल अवधि को सामंजित करने का कैलेंडर जारी सात दिन ग्रीष्मावकाश में हुए सामंजित जून से नवंबर तक करना होगा काम दरभंगा. जिले के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल अवधि को सामंजित करने का आदेश स्थापना कार्यालय ने जारी कर दिया है. स्थापना डीपीओ ओम प्रकाश ने कैलेंडर जारी करते हुए हिंदी माध्यम के विद्यालयों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement