30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रवेश पत्र मामले की जांच में परीक्षा विभाग पहुंची पुलिस

दरभंगा : फर्जी प्रवेश पत्र मामले की जांच करने नगर थाना की पुलिस सोमवार को परीक्षा विभाग पहुंची. परीक्षा नियंत्रक प्रो. कुलानंद यादव से पुलिस ने मामले से जुड़े दस्तावेजों की मांग की. पुलिस ने परीक्षा विभाग से पूछा है कि क्या बीएससी तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा देने के लिए छात्र का परीक्षा फॉर्म एमएलएसम […]

दरभंगा : फर्जी प्रवेश पत्र मामले की जांच करने नगर थाना की पुलिस सोमवार को परीक्षा विभाग पहुंची. परीक्षा नियंत्रक प्रो. कुलानंद यादव से पुलिस ने मामले से जुड़े दस्तावेजों की मांग की.
पुलिस ने परीक्षा विभाग से पूछा है कि क्या बीएससी तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा देने के लिए छात्र का परीक्षा फॉर्म एमएलएसम कॉलेज से भेजा गया. क्या विश्वविद्यालय में परीक्षा देने के लिए छात्र क ा प्रवेश पत्र निर्गत किया है. अगर किया तो उसे किसने प्राप्त किया है. अगर प्रवेश पत्र विवि से निर्गत हुआ है तो छात्र का पंजीयन संख्या एवं रौल नंबर क्या है.
नगर थाना की पुलिस ने परीक्षा नियंत्रक से सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी गांव निवासी रामजीवन ठाकुर के पुत्र विनय कुमार ठाकु र के एडमिट कार्ड एवं अन्य बिंदुओं के सत्यापन को लेकर प्रतिवेदन की मांग की है.परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षा विभाग फर्जी प्रवेश पत्र के साथ धराये छात्र विनय कुमार ठाकुर से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुट गया है.
बता दें कि 29 मई को स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर एमएलएसएम क ॉलेज के छात्र विनय कुमार ठाकु र फर्जी प्रवेश पत्र के साथ धराया था. इसके बाद उसे नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया था. केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी अजय प्रसाद साह एवं कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा. जगन्नथ झा के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 94/15 दर्ज किया गया.
बताया जाता है कि आरोपित छात्र विनय कुमार ठाकुर जिस प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा देने पहुंचा वह विवि द्वारा जारी प्रवेश पत्र के साथ मेल नहीं खा रहा था. शंका होने पर वीक्षक चंद्रकांत मिश्र एवं अजय नाथ झा ने इसकी सूचना कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक एवं दंडाधिकारी को दी. इसके बाद प्रवेश पत्र की सघन जांच की गयी. एवं संदेह होने पर विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया. विवि ने भी प्रवेश पत्र को फर्जी बताया. इसके बाद छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें