13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खता किरानी की, सजा भुगत रहे किसान

तीन महीने बाद भी खाता में नहीं पहुंचा फसल क्षति मुआवजा बहादुरपुर. बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई रबी फसल की क्षति का मुआवजा के लिए अभी भी किसान बैंकों का चक्कर काट रहे हैं. बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में से अधिकांश पंचायतों के किसानों के बैंक खातों में राशि अबतक नहीं पहुंचा […]

तीन महीने बाद भी खाता में नहीं पहुंचा फसल क्षति मुआवजा बहादुरपुर. बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई रबी फसल की क्षति का मुआवजा के लिए अभी भी किसान बैंकों का चक्कर काट रहे हैं. बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में से अधिकांश पंचायतों के किसानों के बैंक खातों में राशि अबतक नहीं पहुंचा है. इस ऊमस भरी गर्मी में किसान प्रखंड व बैंकों का चक्कर काटने पर मजबूर हैं. वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत हैं जिस पंचायत में तो किसानों का आवेदन प्राप्त किया गया, परंतु एक भी किसानों के खाते में राशि आरटीजीएस नहीं हो सका है. डरहार पंचायत के संजीव कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, उघरा के कामेश्वर पासवान, बसतपुर के रामसेवक भगत, उघरा महापारा के रामचंद्र यादव सहित कई किसानों ने कहा कि अभी तक बैंक व प्रखंड का चक्कर काट रहे हैं. वहीं बहादुरपुर देकुली पंचायत के कुमरजी झा ने बताया कि अभी तक हमारे पंचायत में सिर्फ 25-30 किसानों के खाते में राशि भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में से सबसे अधिक अनुदान की राशि चार-पांच पंचायतों में भेजी गयी है. इसमें खैरा, टीकापट्टी देकुली, पिड़री, उघरा, उघरा महापारा है. शेष पंचायतों में कम किसानों को अनुदान की राशि भेजी गयी है. बीडीओ अविनााश कुमार ने बताया कि कई पंचायतों के किसानों का खाता नंबर गलत हो जाने के कारण कठिनाई हो रही है. जल्द ही सभी किसानों का खाता संख्या सुधार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि जिला से बहादुरपुर प्रखंड को फसल क्षति का मुआवजा तीन करोड़ 95 लाख 71 हजार 251 रुपये आवंटित की गयी. कुल 5993 किसानों ने आवेदन किया था जिसमें 5565 किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें