बेनीपुर . बहेड़ा थना के मौजमपुर निवासी सुरेश महतो के आवेदन पर घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट, गाली गलौज करने के आरोप लगाते हुए बदरबन्ना गांव के 25 नामजद एवं 100 अज्ञात लोगों पर थाना में कांड संख्या 293/15 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मो शहजाद, मो शब्बीर, मो जाकिर, मो अमीर, मो सदरे आलम, मो तैयब, मो हारूण, मो नजरे आलम, मो सकिल, मो काशीम, मो उमर फारूक सहित 25 लोग शामिल हैं. ज्ञात हो कि विगत 9 जून को दोनों गांव के लोगों के बीच आम तोड़ने को लेकर जमकर मारपीट हुआ था. प्रतिशोध की भावना से पुन: 10 जून को बदरबन्ना के कुछ लोग मौजमपुर में आकर उत्पात मचाये. इससे दोनों गांव के बीच भारी तनाव उत्पन्न हो गया. थाना से लेकर जिला तक के आला पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया पर शायद सफलता नहीं मिल सकह. दोनों गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर सभी अधिकारी वैरंग लौट गये. उसी दिन से जहां दोनों पक्ष से मामला दर मामला दर्ज करने का सिलसिला जारी है तथा दोनों गांव के लोग पुलिस के साये में समय काट रहे हैं. कई ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल गांव में पुलिस तैनात हैं तो स्थिति सामान्य है. पर न जाने पुलिस हटने के बाद क्या होगा. यह कह नहीं सकते. क्योंकि घटना से दोनों गांव के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बहाल करने का न तो प्रशासन न स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल किया जा रहा है. इसके कारण दोनों गांव में तनाव आज भी व्याप्त है.
BREAKING NEWS
25 नामजद व एक सौ अज्ञात पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
बेनीपुर . बहेड़ा थना के मौजमपुर निवासी सुरेश महतो के आवेदन पर घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट, गाली गलौज करने के आरोप लगाते हुए बदरबन्ना गांव के 25 नामजद एवं 100 अज्ञात लोगों पर थाना में कांड संख्या 293/15 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मो शहजाद, मो शब्बीर, मो जाकिर, मो अमीर, मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement